/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/24/3-402-34-76.jpg)
Emraan Hashmi statement regarding Aishwarya Rai( Photo Credit : Social Media)
Emraan Hashmi Birthday : इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के चाहने वालों के लिए आज काफी खास दिन है. एक्टर अपने बोल्ड बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार ऐसी चीजें बोली जो उनके लिए हानिकारक भी साबित हुई. एक बार जब उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में ऐश्वर्या राय को 'प्लास्टिक' करार दिया था तो इसपर बवाल मच गया था. हुआ यूं था कि कॉफी विद करण में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने इमरान को उस अभिनेता/अभिनेत्री का नाम बताने के लिए कहा था जो कुछ खास शब्द सुनते ही उनके दिमाग में आता है.
जैसे ही करण ने 'प्लास्टिक' कहा, इमरान ने जवाब दिया, 'ऐश्वर्या' राय (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम लिया था. बाद में उन्होंने (Emraan Hashmi) इसपर अपनी सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि, 'मेरा यह मतलब नहीं था. मैं ऐश्वर्या का बहुत बड़ा फैन हूं. यह शो का फॉर्मेट है. मुझे पता था कि लोग इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश करेंगे...तो क्या हुआ, लोग हर समय बकवास को बड़ी बात बना देते हैं.'
यह भी पढ़ें : Anushka-Virat Viral :आंखों में आंखे डाल रोमांस करते हुए नजर आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, वायरल हुईं तस्वीरें
मल्लिका संग ऑनस्क्रीन किस -
इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मल्लिका शेरावत के साथ उनकी किस सबसे खराब ऑनस्क्रीन किस थी. दरअसल, उन्होंने यह बात करण के शो में ही कही थी. हालांकि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) संग किस को सबसे बेस्ट बताया था और मल्लिका का नाम लेने से पहले इमरान ने बिना संकोच किए जवाब दिया था. जानकारी के लिए बता दें कि इमरान ने मजाक में महेश को अपनी 'सीरियल किसर इमेज' का जिम्मेदार ठहराया था.
यह भी पढ़ें : Imraan Hashmi Birthday: इमरान हाशमी को पसंद नहीं करती थी मल्लिका शेरावत, फिर भी दिए बोल्ड सीन