Advertisment

Birthday: जब फौजियों से लेकर महाभारत पर ऐसे शो बनाने पर एकता कपूर पर किया गया था जमकर वार

एकता कपूर (Ekta Kapoor) का जन्म 7 जून 1975 को हुआ था. आज का दिन उनके लिए बेहद खास है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ekta birthday

Ekta Kapoor( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी धाकड़ इमेज बनाई. उन्हें लोग टीवी की क्वीन कहकर भी बुलात हैं. आज का दिन एक्ट्रेस के लिए बेहद खास है. क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. एकता जन्म 7 जून 1975 को हुआ था. एकता का जन्म ही ऐसे परिवार में हुआ जहां फिल्मी माहौल था.  वो पर्दे पर एक से बढ़कर एक शोज लेकर आई थी. उनके जिस शो को लोगों ने खूब पसंद किया उनमें 'पवित्र रिश्ता' से लेकर 'कसम से', 'हम पांच', 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कई सीरियल्स शामिल है. जिस वजह से इन शो के दूसरे पार्ट को लाना पड़ा. इसके साथ ही एकता (Ekta Kapoor)की कई ऐसी फिल्में और सीरीज आईं जिनपर खूब बवाल हुआ. 

यह भी जानिए -  गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता को बनाना चाहते थे एक्ट्रेस नीलम जैसा, लेकिन पत्नी को था अपने वजूद से प्यार

आपको बता दें, निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सीरीज 'XXX सीजन 2' को लेकर जबरदस्त बवाल हुआ था. इसे लेकर ये आरोप था कि इस सीरीज से फौजियों का अपमान हुआ है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के जिस सीन पर बवाल मचा था उसमें फौजी की पत्नी को अपने पति की गैरमौजूदगी में दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. लेकिन काफी ज्यादा विवाद बढ़ने पर इस सीन को हटा दिया गया था.

वहीं जब एकता कपूर (Ekta Kapoor) 2008 में नए अंदाज में महाभारत सीरियल लेकर आईं थीं तो  सीरियल की एक्ट्रेस जो द्रौपदी का किरदार निभा रही थी उनके कंधे पर बना था, जिसपर भी खूब बवाल हुआ था.  भले ही उनकी (Ekta Kapoor) सीरीज फिल्मों पर बवाल हुआ लेकिन दर्शकों को उसे पसंद भी खूब किया है. इस बात को कोई नकार नहीं सकता है.

Ekta Kapoor birthday Entertainment Hindi News entertainment video ekta kapoor controversial web series Entertainment News Today ekta kapoor controversy latest entertainment entertainment world Ekta Kapoor Web Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment