दिव्यांका ने विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया 'खूबसूरत रिश्ते का राज'
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को दिए गिफ्ट, भारतीय कला और विरासत से है खास जुड़ाव
राहुल को बताना चाहिए तेलंगाना चुनाव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं : संजय जायसवाल
पुणे रेप केस मामले में आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी : चित्रा वाघ
छत्तीसगढ़ : खेल और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने की पीएम मोदी की तारीफ, नई खेल नीति का किया स्वागत
2047 तक विकसित भारत विजन में पीएम गतिशक्ति योजना निभाएगी अहम भूमिका : शांतनु ठाकुर
नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान को दी गई श्रद्धांजलि, सेना ने याद किया बलिदान
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याएं सरकार की नाकामी का परिणाम : सुनील प्रभु
अमेरिका में बढ़े डेंगू बुखार के मामले, स्वास्थ्य अधिकारी हो गए अलर्ट

Celebs Wedding Outfits : रेड कलर को साइड कर जब सेलिब्रिटी ब्राइड्स ने चुना लाइट कलर, देखें स्टाइलिश लुक

इन दिनों ज्यादातर बी-टाउन सेलेब्स शादी के लिए लाइट शेड्स को चुन रही हैं. कियारा आडवाणी से लेकर अथिया शेट्टी तक जिन्होंने अपनी शादी में लाइट कलर को महत्व दिया.

इन दिनों ज्यादातर बी-टाउन सेलेब्स शादी के लिए लाइट शेड्स को चुन रही हैं. कियारा आडवाणी से लेकर अथिया शेट्टी तक जिन्होंने अपनी शादी में लाइट कलर को महत्व दिया.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
52352

Celebs Wedding Outfits( Photo Credit : Social Media)

Celebs Wedding Outfits : हर लड़की के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन वो ऐसी कोई गलतियां नहीं करना चाहती हैं, जिससे उनकी लाइफ पर गलत असर पड़े. इस बड़े दिन हिंदू दुल्हनें अपने जोड़े के लिए रेड कलर का चुनाव करती हैं. लेकिन इन दिनों ज्यादातर बी-टाउन सेलेब्स शादी के लिए लाइट शेड्स को चुन रही हैं. कियारा आडवाणी से लेकर अथिया शेट्टी तक जिन्होंने अपनी शादी में लाइट कलर को महत्व दिया. आज हम कुछ ऐसी सेलिब्रिटी ब्राइड्स (Celebs Wedding Outfits) की बात करेंगे जिन्होंने अपनी शादी के दिन रेड कलर को साइड कर दिया. तो चलिए जानते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Mahesh Bhatt : महेश भट्ट के लिए बरबाद होना चाहती थी आलिया भट्ट की मां, सामने आई सच्चाई

publive-image

कियारा आडवाणी : कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. अपने इस खास दिन के लिए उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​का डिजाइन किया गया पेस्टल पिंक लहंगा पहना था.

publive-image

अथिया शेट्टी : अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी अपनी शादी के लिए लाइट कलर के जोड़े का चुनाव किया था. कंटेम्पररी चिकनकारी लहंगे में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लहंगा कथित तौर पर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया था, जो हाथ से बुना हुआ था. 

publive-image

आलिया भट्ट :  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा ​​का लहंगा पहना था. शादी समारोह के लिए आलिया भट्ट हाथ से रंगी हुई हाथीदांत की ऑर्गेना साड़ी पहनी थी, जिस पर महीन काम हुआ था. इसके अलावा एक कढ़ाईदार हाथ से बुने हुए घूंघट को भी शामिल किया गया था. 

publive-image

अनुष्का शर्मा : अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने ब्लश पिंक कढ़ाई वाले लहंगे में एक परफेक्ट दुल्हन बनीं थीं. उन्होंने 2017 में विराट कोहली के साथ अपनी लाइफ की शानदार जर्नी शुरू की थी. 

Bollywood News bollywood Anushka sharma Kiara advani Athiya Shetty Celebs Wedding Outfits
      
Advertisment