Advertisment

Anupam Kher : अनुपम खेर ने जब आलिया भट्ट को कहा था पैदाइशी अभिनेत्री, फिर याद आया बीता हुआ पल

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में आलिया भट्ट को लेकर एक हैरान करने वाली बात कही है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
12 3903 2340 nn

Anupam Kher( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सिद्धार्थ मल्होत्रा (​​​​Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में शादी कर ली है, 12 फरवरी को कपल ने अपना रिसेप्शन भी रखा था, जिसमें बॉलीवुड जगत का हर कोई शामिल हुआ था. गेस्ट लिस्ट में अनुपम खेर (Anupam Kher) भी एक थे, जिन्होंने हाल ही में पार्टी से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है. दरअसल, दिग्गज अभिनेता ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो रिसेप्शन में शामिल हुई थी और उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक करने वाला नोट भी लिखा, 'प्यारी आलियाभट्ट! इतने लंबे समय के बाद @सिडमल्होत्रा ​​और कियारा आडवानी की शादी के रिसेप्शन में आपसे मिलना बहुत अच्छा था. 

आपसे उन दिनों के बारे में बात करना अच्छा लगा जब आप स्कूल में थी और कैसे मैं तुम्हें हमेशा इस बात को लेकर चिढ़ाता था कि तुम पैदाइशी अभिनेत्री हो. आपके अभिनय से प्यार है. विशेष रूप से #गंगूबाई काठियावाड़ी. आप शानदार थी चलते रहो! प्यार और प्रार्थना हमेशा! #AliaBhatt #Warmth #LongAssociation #Actors' 

अनुपम खेर वायरल पोस्ट - 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इसके अलावा उन्होंने न्यूलीवेड्स (Sidharth Malhotra And Kiara Advani) कपल की एक फोटो शेयर की और लिखा, 'मेरे दो सबसे पसंदीदा और खूबसूरत लोगों को एक बनने पर बधाई. भगवान @kiaraaliaadvani और @sidmalhotra को दुनिया की सारी खुशियां दे! मैंने #Kiara को उसके @actorprepares के दिनों से देखा है. क्या शानदार ग्रोथ है. टच वुड प्यार और आशीर्वाद! ❤️😍 #Marriage #Reception #KiaraAdvani #SidharthMalhotra'.अभिनेता का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, अनुपम ने हाल ही में नीना गुप्ता के साथ शिव शास्त्री बाल्बोआ की है, जिसमें वो अहम भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें : Natasha-Hardik Wedding: एक-दूजे संग फिर से शादी करने जा रहे हैं हार्दिक और नताशा, राजस्थान के लिए हुए रवाना

Source : News Nation Bureau

Bollywood Today News In Hindi entertainment today news Entertainment News latest bollywood gossip Sidharth Malhotra Anupam Kher bollywood today news Kiara advani Alia Bhatt bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment