बेइदो उपग्रह नेविगेशन प्रणाली नेपाल की व्यापक पर्यटन सुरक्षा परियोजना में सहायक
चीनी विशेषता वाले वित्तीय विकास का रास्ता
इस साल चीन आने वाले विदेशियों की संख्या में काफी इजाफा
मोदी सरकार ने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को दी मंजूरी, 100 जिलों में कृषि क्षेत्र का होगा विकास
भारत में अगले तीन वित्त वर्षों में थर्मल पावर में निवेश दोगुना होकर 2.3 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा : रिपोर्ट
दूसरी तिमाही में चीन की जीडीपी 341 खरब 77 अरब 80 करोड़ युआन पहुंची
क्या कोबरा भी पानी में तैर सकता है? सोशल मीडिया छिड़ी बहस, जवाब क्या होगा आखिर?
KBC 17 में अमिताभ बच्चन की वापसी से खुश हुए अभिषेक, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
नोएडा: नशे की तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयां, भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जब कर्ज में डूबा था आमिर खान का परिवार, ऐसे बन गए वो बॉलीवुड के स्टार

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने परिवार और अपने बुरे वक्त के बारे में बात करते हुए काफी कुछ शेयर किया है.

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने परिवार और अपने बुरे वक्त के बारे में बात करते हुए काफी कुछ शेयर किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Aamir Khan

Aamir Khan( Photo Credit : Social Media)

एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में की जाती है. वो अपनी शानदार एक्टिंग के चलते अपने फैंस के पसंदीदा स्टार बने हुए हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha)को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. एक्टर ने अपना करियर बनाने में काफी संघर्षों का सामना किया है. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है. वो सबकुछ उन्होंने अपने मेहनत के दम पर हासिल किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर (Aamir Khan) ने अपनी लाइफ की उन मुश्किलों पर चर्चा की, जिसे सुनकर उनकी आंखों से आंसू तो आए ही लेकिन जिस किसी ने उनकी बातों को सुना वो हर कोई भावुक हो गया.

Advertisment

यह भी जानिए -  सारा अली खान ने एक बार फिर से अपने ट्रैवलिंग से खींचा फैंस का ध्यान, वायरल हुईं तस्वीरें और वीडियोज

दरअसल, आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने परिवार और अपने बुरे वक्त के बारे में बात करते हुए कहा कि  'उनके स्कूल के दिनों में छठवीं कक्षा की छह रुपये, सातवीं कक्षा की सात रुपये और आठवीं कक्षा की आठ रुपये फीस थी. फिर भी, आमिर और उनके भाई-बहनों को अपनी फीस देने में हमेशा देर हो जाती थी. अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए आमिर ने कहा कि एक-दो बार चेतावनी देने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने भरी सभा में उनके नाम की घोषणा करने की चेतावनी भी दे डाली थी. इस बात को बताते हुए आमिर की आंखों में आंसू आ गए थे'.

उनकी इस बात से ये तो साफ पता चल रहा है कि उन्होंने लाइफ में आगे बढ़ने के लिए  कितनी ज्यादा मेहनत की है. वहीं अगर एक्टर के वर्कप्रंट की बात की जाए तो वो लंबे समय बाद फिल्म लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha)से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म (Laal Singh Chaddha)11 अगस्त को रिलीज हो रही है. 

 

Bollywood News in Hindi Bollywood News Bollyw Laal Singh Chaddha Lal singh chaddha bollywood today news Bollywood Today News In Hindi bollywood gossip Bollywood viral news aamir khan laal singh chaddha Laal Singh Chaddha boycott laal singh chaddha trailer
      
Advertisment