आमिर खान ने जब इस लड़की को लिखा था खून से लव लेटर, तो भड़क गई...

ये बात उस दौर की है जब आमिर रीना दत्ता (Reena Dutta) के प्यार में पड़ गए थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
aamir khan wife reena dutta

Aamir Khan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवु़ड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर आमिर खान (Aamir khan) सभी के चहीते स्टार हैं. वो अपने फिल्मों के चलते अक्सर छाए रहते हैं. जितनी उनकी फिल्में मशहूर हैं उतना ही उनकी लवलाइफ. उनकी लव स्टोरी के बारें में वैसे तो ज्यादातर लोगों को पता है, लेकिन कुछ किस्से ऐसे हैं जो सुनकर हर कोई हैरान होने वाला है. वाकई ये हैरान करने वाला है. एक्टर के पीछे लाखों लड़कियां आज भी दिवानी हैं. लेकिन एक्टर (Aamir khan) जिसके पीछे दिवाने थे उन्हें एक्टर में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं थी. हालांकि एक्टर के प्यार के आगे उन्हें अपने घुटने टेकने पड़ें. 

Advertisment

यह भी जानिए -  शो लॉकअप में मुनव्वर फारूकी ने बताया अपने मां से जुड़ा एक राज, सुनकर रो उठी कंगना रनौत

आपको बता दें, ये बात उस दौर की है जब आमिर रीना दत्ता (Reena Dutta) के प्यार में पड़ गए थे.  18 अगस्त साल 1986 को दोनों ने निकाह कर अपने नए जीवन की शुरूआत की थी. एक समय था जब दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन दोनों तलाक लेकर अलग हो चुके हैं. अगर आज आमिर खान और रीना दत्ता साथ होते, तो दोनों अपनी 36वीं वेडिंग एनिवर्सरी एक साथ सेलिब्रेट कर रहे होते. आज हम आपको इस मौके पर आमिर खान और रीना दत्त की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताते हैं. दरअसल, आमिर खान और रीना दत्ता ने 80 के दशक में लव मैरिज की थी. इनकी लव स्टोरी काफी अलग और फिल्मी हैं. साथ ही इनकी लव लाइफ भी काफी मजेदार थी. कहा जाता है कि आमिर खान और रीना दत्ता पड़ोसी थे. दोनों का घर आसपास था और आमिर खान को रीना दत्ता से पहली नजर वाला प्यार हो गया था. जब आमिर ने रीना को पहली बार देखा था, तभी वह रीना पर दिल हार बैठे थे. आमिर ने रीना दत्ता से अपने प्यार का इजहार भी काफी फिल्मी अंदाज में किया था. उन्होंने खून से एक लव लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार किया था, जिसे जानने के बाद रीना गुस्सें में आ गई थीं. लेकिन धीरे-धीरे रीना भी आमिर से प्यार कर बैठी थी.  अब भले ही दोनों अलग हैं लेकिन एक समय इनकी लव स्टोरी खूब पॉपुलर थी. 

Aamir Khan aamir khan wife reena dutta Aamir Khan-Reena Dutta aamir khan wedding photos Latest Bollywood Photographs aamir khan reena dutta photos Bollywood Images
      
Advertisment