अक्षय और रवीना के रिश्ते के बीच क्या दरार की वजह बनी थीं रेखा ?

बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया. उनकी एक्टिंग की तारीफ हमेशा से की जाती रही है. वहीं मिस्टर खिलाड़ी एक और चीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं. वो है अपने लव अफेयर को लेकर.

बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया. उनकी एक्टिंग की तारीफ हमेशा से की जाती रही है. वहीं मिस्टर खिलाड़ी एक और चीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं. वो है अपने लव अफेयर को लेकर.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
AKSHAY KUMAR

AKSHAY KUMAR( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया. उनकी एक्टिंग की तारीफ हमेशा से की जाती रही है. वहीं मिस्टर खिलाड़ी एक और चीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं. वो है अपने लव अफेयर को लेकर. उनका नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है. लेकिन उनसे उनका रिश्ता टिक नहीं पाया है. एक्टर को लेकर एक और बात कही जाती थी कि वो दिल तोड़ने में भी मास्टर हैं. और उन्होंने कई हसीनाओं के दिल तोड़े हैं. वहीं एक समय एक्टर का नाम रवीना टंडन के साथ जुड़ा था. दोनों की लव स्टोरी की चर्चा खूब की जाती रही है. 

Advertisment

यह भी जानें -सामंथा ने नागा को बताया, पूरी तरह पति मटेरियल

आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार अक्षय और रवीना ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी. लेकिन इनका रिश्ता टिक नहीं पाया था. एक्ट्रेस ने उनपर दिल तोड़ने और धोखा देने का आरोप लगाया इसके साथ ही रिश्ता भी खत्म कर लिया.  फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार और रेखा के बीच की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था. इन द नाइट नो कंट्रोल गाने में अक्षय और रेखा के रोमांस ने काफी ज्यादा सुर्खियां भी बटोरी थी. यह सब चीजें रवीना को पसंद नहीं आ रही थी क्योंकि एक्ट्रेस उनके साथ रिलेशनशिप में थीं. 

अक्षय और रवीना का रिश्ते टूटने की आखिर क्या वजह बनी ? 

बतादें कि एक इंटरव्यू  के दौरान रवीना ने खुलासा किया था,  मुझे नहीं लगता कि अक्षय का रेखा से कोई लेना-देना था. असल में, वह उनसे दूर भागता था. अक्षय ने फिल्म के कारण रेखा को सहन किया. एक समय पर वह घर से उसके लिए लंच लाना चाहती थीं. तभी मुझे लगा कि यह चीजों को बहुत दूर ले जा रहा है. वहीं दूसरे इंटरव्यू में रवीना ने कहा, अगर यह एक्ट्रेस जानती है कि हम एक साथ हैं फिर भी अक्षय के बहुत करीब आ गई हैं. लेकिन अक्षय जानता है कि मुझे स्थिति को कैसे संभालना है. 

RaveenaTandon #AkshayKumar Rekha
Advertisment