साउथ एक्टर राम चरण और एनटीआर का क्या ढल रहा जादू ?

साउथ एक्टर राम चरण और एनटीआर की फिल्म Rrr कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Bollywood stars

Ram Charan and NTR( Photo Credit : Social Media)

साउथ एक्टर राम चरण और एनटीआर इस समय अपनी फिल्म (Rrr) के चलते खबरों में लगातार बनें हैं. वजह है इनकी फिल्म आरआरआर (Rrr) जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बना दिए. साथ ही अभी भी मैदान में डटी है.  एसएस राजामौली की ये फिल्म सोशल मीडिया पर भी खूब छाई है. फिल्म ने उम्मीद से दोगुना बेहतर प्रदर्शन किया है.  फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया.  इस फिल्म ने धड़ल्ले से कमाई की है.  लेकिन अब इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  आमिर खान ने जब इस लड़की को लिखा था खून से लव लेटर, तो भड़क गई...

आपको बताते चले कि साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म (Rrr) केजीएफ चैप्टर 2 के सिनेमाघरों में दस्तक के बाद से ही इस फिल्म की कमाई लगातार घट रही है. इसके अलावा साउथ एक्टर दलपति विजय की बीस्ट के साउथ में रिलीज होने की वजह से आरआरआर की स्क्रीन्स के कम होते जा रहे हैं. ऐसे में इसका सीधा असर फिल्म के कारोबार पर पड़ रहा है. हालांकि, इसके बाद भी एसएस राजामौली की यह फिल्म लगातार डटे रहने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रहे.  इसी क्रम में रविवार को हुई फिल्म (Rrr) की कमाई बात करें तो आरआरआर ने अपनी रिलीज के 24वें दिन करीब 5.8 करोड़ का कारोबार किया है. इसमें से फिल्म ने तेलुगू भाषा में 1.28 करोड़ का बिजनेस किया जबकि हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपये अपना झोली में डाले.

rrr movie release date rrr ott release date Ram Charan जूनियर NTR rrr collection Junior NTR Movie Jr NTR Latest Bollywood Photographs Ram Charan-Jr NTR Jr ntr latest News RRR cast Bollywood Update bollywood Bollywood News
      
Advertisment