Wedding Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के शादी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर कयासे अब तेज हो गई हैं. कपल को लेकर कहा जा रहा है कि 2023 में ये शादी करने वाला है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
084958695

Kiara Advani, Sidharth Malhotra( Photo Credit : Social Media)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर कयासे अब तेज हो गई हैं. कपल को लेकर कहा जा रहा है कि 2023 में ये शादी करने वाला है. हालांकि डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. कियारा और सिद्धार्थ पहली बार लस्ट स्टोरीज की रैप अप पार्टी में मिले थे. कुछ ही समय में इनके प्यार की खबर हर किसी को हो गई. इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों के दिल में उतर गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी वास्तव में गुपचुप तरीके से की जाएगी. हालांकि कितना भी चीजों को छिपाने की कोशिश की जाए पर फैंस की नजरों से कुछ छिपने नहीं वाला है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Madhuri Dixit Viral : माधुरी दीक्षित ने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा - मैं हमेशा उन्हें देखती रहती थी...

आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा लगभग तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. तो इनके शादी की खबरों का आना लाजमी है. वहीं फैंस इस कपल की शादी देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. Shershah Couple के फैंस के सोशल मीडिया पर उनका एक्साइटमेंट लेवल साफ नजर आ रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें, करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में भी सिद्धार्थ ने कियारा के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था- 'कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा वो जल्द ही शादी का प्लान कर रहे हैं. 

करण जौहर (Karan Johar) के शो पर सिद्धार्थ ने जाहिर किया था,'वह कियारा से शादी करने की सोच रहे हैं और वह खुश हैं कि कियारा सिंगल हैं.' इससे पहले कियारा मीडिया में कह चुकी हैं कि वह सिड से शादी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल तौर से अनाउंस नहीं किया गया. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये कपल दिल्ली में शादी करने की तैयारी कर रहा है. वैसे आखिरी पल में कई सारी चीजें बदल जाती हैं तो जैसे - जैसे हमें इनकी शादी को लेकर कोई भी अपडेट मिलेगी हम आपके साथ शेयर करते रहेंगे. 

Source : News Nation Bureau

Kiara Sidharth Wedding Entertainment News in Hindi Entertainment News Today entertainment news update Sidharth Malhotra latest entertainment news Kiara Sidharth Wedding date sidharth malhotra wedding date Kiara advani Kiara Sidharth love story
      
Advertisment