थोड़ा हंसाता, थोड़ा गुदगुदाता है 'डियर जिंदगी' का ये म्यूजिकल ट्रेलर

गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख आलिया की बेहतरीन और मजेदार केमेस्ट्री को देखने के बेताब लोगों के लिए

गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख आलिया की बेहतरीन और मजेदार केमेस्ट्री को देखने के बेताब लोगों के लिए

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
थोड़ा हंसाता, थोड़ा गुदगुदाता है 'डियर जिंदगी' का ये म्यूजिकल ट्रेलर

Dear Zindagi Take 3

गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख आलिया की बेहतरीन और मजेदार केमेस्ट्री को देखने के बेताब लोगों के लिए फिल्म का तीसरा टेक यानि तीसरा ट्रेलर जारी किया गया। जिसमें आलिया म्यूजिकल मूड में नजर आ रही हैं। फिल्म के तीसरे टेक का टाइटल 'लव. ब्रेकअप. रिपीट.' है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- शाहरुख-आलिया की 'डियर जिंदगी' का पहला गाना 'लव यू जिंदगी' हुआ रिलीज़

इस टेक में शाहरूख-आलिया की म्यूजिकल केमेस्ट्री, आलिया की लव लाइफ और रिलेशनशिप से आलिया का चिढ़चिढ़ापन दिखाया गया है। इस टेक में आलिया प्रेमी जोड़े पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं। वह शाहरुख से पूछती हैं, 'रोमांटिक रिलेशनशिप इतने इरिटेटिंग क्यों होते हैं?' लेकिन शाहरुख इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं। इस टेक में आलिया भट्ट और शाहरुख के अलावा फिल्म के तीन और किरदार कुणाल कपूर, अंगद बेदी और ईरा दुबे दिखाई दे रहे हैं।

#DearZindagiTake3

A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Nov 7, 2016 at 1:23am PST

आलिया- शाहरुख की फिल्म डियर जिंदगी 25 नवंबर को सिनेमाघरों के पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म के ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें- डियर जिंदगी के दूसरे ट्रेलर में देखिये शाहरूख-आलिया की शानदार केमेस्ट्री

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Alia Bhatt dear zindagi take 3
Advertisment