क्या सुशांत को दी जा रही थी बैन हो चुकी दवा, नया ऐंगल आया सामने

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई के हाथों में जाने का बाद और तेज हो गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
sushant

सुशांत सिंह राजपूत( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई के हाथों में जाने का बाद और तेज हो गई है. इस मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से एक और बड़ा बयान है. दरअसल उन्होंने रिपोर्ट्स के हवाले से आशंका जताई है कि सुशांत को बैन बुई दवा दी जा रही थी.

Advertisment

उन्होंने अपने बयान में कहा, 'जब सुशांत के परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई तो ऐसी धारणा थी कि शायद उन्हें दवा का ओवर डोज दिया गया है जो मानसिक संतुलन को बिगाड़ने का काम करता है, हालांकि कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उन्हें बैन हो चुकी दवा दी जा रही थी. उन्होंने कहा, अगर वाकई ऐसा है तो यह आत्महत्या और हत्या का मामला हो सकता है जो की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का मुद्दा भी होगा. ऐसे में कार्यवाही की गुंजाइश काफी हद तक बढ़ेगी.'

यह भी पढ़ें: सुशांत केस LIVE: ड्रग्स एंगल, रिया का पूरा गैंग क्रिमिनल- संजय सिंह

वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत केस में अब ड्रग का एंगल भी सामने आ रहा है. रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट्स से हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं. ये रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने बात करने के बाद डिलीट कर दिया था. इन चैट्स में रिया ने गौरव आर्या, सैमुअल मिरांडा, जया साहा से बातचीत कर रही हैं.

पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच है. गौरव को ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है. इस चैट में लिखा है, अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है. इस मैसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा. दूसरी चैट भी रिया और गौरव के बीच की है. इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, 'तुम्हारे पास MD है?' MD एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है.

एक चैट रिया और जया साहा के बीच की भी है. यह चैट 25 नवंबर 2019 की है. इसमें जया कहती हैं, मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है. इसके बाद रिया उन्हें धन्यवाद देती हैं. इसके बाद जया रिया से कहती हैं, चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो. असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको.

banned drug Sushant Singh Rajput Case rhea-chakraborty sushan-singh-case
      
Advertisment