सुशांत के बॉडीगार्ड ने किया खुलासा, कहा- पार्टी में चरस-गांजा का होता था इस्तेमाल

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज छठा दिन है. सीबीआई की ताबड़तोड़ पूछताछ जारी है. सीबीआई कभी भी रिया और उसकी फैमिली के अलावा संदीप सिंह को समन भेज सकती है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस पर जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई (CBI) उन सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है जो इस केस के लिए अहम हो सकते हैं. सीबीआई जांच के बाद अबतक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं. वहीं ये पूरा केस अब सुसाइड और मर्डर के इर्द-गिर्द घूम रहा है. वहीं लगातार सीबीआई इस केस के मुख्य सस्पेक्ट यानी डेथ वाले दिन सुशांत के घर पर मौजूद चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी के साथ ही एक मिस्ट्री गर्ल, जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आया था, वो सभी के लिए एक सस्पेंस बनी हुई है. सीबीआई इस मामले में अब तक सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, कूपर हॉस्पीटल के डॉक्टर और स्टाफ, सुशांत के सीए सहित दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दो अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. 

  • Aug 26, 2020 15:59 IST

    सुशांत के घर की गेट Mount Blanc के सिक्योरिटी गार्ड को DRDO लाया गया. 



  • Aug 26, 2020 15:55 IST

    सुशांत के बॉडीगार्ड मुश्ताक ने न्यूज़ नेशन पर किया खुलासा. कहा पार्टी में चरस और गांजा का होता था इस्तेमाल. लेकिन कौन देता था इसकी जानकारी बिल्कुल नहीं. मुश्ताक के मुताबिक ड्रग्स लेने की बात भी सुनाई दी थी. पार्टी में दीपेश और सिद्धार्थ भी होते थे मौजूद. देर रात तक चलती थी पार्टियां.



  • Advertisment
  • Aug 26, 2020 14:25 IST

    CBI करेगी ऑटोप्सी रिपोर्ट सवाल

    सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ करेगी. साथ ही कुछ कागजात जमा किए जाएंगे. दरअसल, एम्स के डॉक्टरों द्वारा सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर जो सवाल खड़े किए गए थे.



  • Aug 26, 2020 13:41 IST

    CBI की टीम कूपर हॉस्पिटल पहुंची

    सीबीआई की टीम कूपर हॉस्पिटल पहुंची. इसी हॉस्पिटल में सुशांत सिंह राजपूत पोस्टमार्टम में हुआ था.



  • Aug 26, 2020 13:39 IST

    बीजेपी विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

    ड्रग नेक्सस को लेकर बीजेपी विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र.



  • Aug 26, 2020 12:22 IST

    रिया का पूरी गैंग क्रिमिनल हैं- संजय सिंह

    सुशांत केस में JDU नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा, कि रिया चक्रवर्ती का पूरा गैंग ही क्रिमिनल हैं. सीबीआई जांच हो रही है. सबका खुलासा हो जाएगा.



  • Aug 26, 2020 11:51 IST

    जया साहा को ED ने भेजा समन

     जया साहा को ED ने भेजा समन, रिया के ड्रग्स चैट में आया था नाम. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जया साहा को नोटिस भेजा है.



  • Aug 26, 2020 11:33 IST

    ED ने जया शाह को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा

    ED ने जया शाह को पूछताछ के लिए समन भेजा. जया शाह, शुर्ति मोदी की टीम में काम करती है. जया शाह का नाम ड्रग्स को हुई व्हाट्सएप्प की चैट में भी है.



  • Aug 26, 2020 09:47 IST

    सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव से पूछताछ कर रही है CBI

    सीबीआई इस वक्त 4 गवाहों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई के लिए इस केस में सिद्धार्थ पिठानी का बयान काफी अहम है. जांच के लिए सीबीआई की टीम पिठानी को बाहर लेकर गई है.



  • Aug 26, 2020 09:37 IST

    CBI सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए बुला सकती है

    सुशांत केस में अब सीबीआई, ईडी के बाद एनसीबी की भी एंट्री हो चुकी है. तो वहीं, सीबीआई आज सैमुअल मिरांडा और नीरज को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.



  • Aug 26, 2020 09:35 IST

    केशव-सिद्धार्थ पिठानी CBI की फिर पूछताछ

    सिद्धार्थ पिठानी और केशव से सीबीआई आज फिर से पूछताछ कर रही है. सीबीआई के लिए इस केस में सिद्धार्थ पिठानी का बयान काफी अहम है. जांच के लिए सीबीआई की टीम पिठानी को बाहर लेकर गई है.



  • Aug 26, 2020 09:32 IST

    नीरज सिंह DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे

    सुशांत केस में नीरज सिंह नीरज सिंह DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे. सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. गवाहों से क्रॉस सवाल किए जा रहे हैं.



Mumbai Police सीबीआई सुशांत-सिंह-सुसाइड-केस मुंबई-पुलिस sushant-singh-case riya-chkraborty cbi-inquiry sushant-news रिया-चक्रवर्ती
      
Advertisment