logo-image

फिल्म लवयात्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाली ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन,का छलका दर्द

फिल्म लवयात्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाली ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन,का छलका दर्द

Updated on: 23 Aug 2021, 11:55 AM

मुंबई:


 आज जो अफगानिस्तान के हालात है ,उससे हर कोई वाकिब है ऐसे में ऐक्ट्रेस वरीना का दर्द छलकना भी लाजमी बात है. बॉलीवुड  की फेमस एक्ट्रेस वरीना हुसैन  फिल्म ‘लवयात्री ’ से अपने  बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करी थी.  फिल्म‘लवयात्री’ से पहले वरीना हुसैन कुछ टीवी कमर्शियल्स में भी नजर आई थी . वरीना एक  कैडबरी के एड करके काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थीं, एस एड में वरीना की क्यूटनेस की  बहुत ज्यादा चर्चे की गई थी . स्पेशल  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐक्ट्रेस के पिता इराकी  हैं. और मां अफगानिस्तानी हैं. नई दिल्ली  2013 में वरीना ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी . इसके साथ ही आपको बतादें वरीना ने  23 फरवरी, 1999 को काबुल में  अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जा जमाने पर  उस देश के बारे में अपनी राय रखी थी. रिपोर्ट के अनुसार, 20 साल पहले भी अफगानिस्तान की हालत कुछ ऐसी ही थी.  उसी दौरान ही वरीना को और उनकी फैमिली को देश छोड़ना पड़ा था . इस समय अफगानिस्तान में जो  कुछ भी हो रहा है, वह पूरी तरह वैसा ही है. जैसा 20 साल  पहले था .  इसके साथ ही वरीना ने  यह भी साझा किया कि उनके परिवार ने मजबूर होकरअफगानिस्तान को  छोड़ा था. वरीना काफी समय से ही इंडिया में हैं. इसके साथ ही वरीना ने यह भी कहा, कि वह लकी हैं कि भारत ने उन्हें एक्सेप्ट कर लिया था और  वरीना का घर अब यही  है. वरीना ने  यह भी कहा कि एक अच्छी  जिंदगी के लिए एक देश से दूसरे देश में पलायन करना बहुत ज्यादा  मुश्किल काम  होता है.

यह भी पढ़े :तालिबान को बड़ा झटका, पंजशीर में मारे गए 300 तालिबानी लड़ाके 


वरीना ने कहा कि, 20 सालों में अफगानिस्तान में जो विकास हुआ था , वह सब बेकार हो गया. वह फिर से अफगानिस्तान अपनी पुरानी स्थिति में पहुंच चुका  है. साथ ही वरीना ने अफसोस जताते हुए कहा कि, तालिबान के राज में अफगानिस्तान  में महिलाएं केवल फर्टिलिटी की मशीन बन कर रह जाएंगी. युवाओं के मन में सिर्फ भावना और नफरत घर कर जाएगी. वरीना के अनुसार, अफगानिस्तान से इमरजेंसी इमिग्रेशन हो सकता है. हजारों की तदाद में अफगानी शरण के लिए पड़ोसी देशों में जा सकते हैं. नए देश में अपने लिए जगह तलाश करना पाना बहुत मुश्किल काम होगा.

  • HIGHLIGHTS
  • वरीना ने कहा ,अफगानिस्तान  में महिलाएं केवल फर्टिलिटी की मशीन बन कर रह जाएंगी
  • वरीना ने यह भी कहा, कि वह लकी हैं कि भारत ने उन्हें एक्सेप्ट कर लिया
  • 2013 में वरीना ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी