तालिबान को बड़ा झटका, पंजशीर में मारे गए 300 तालिबानी लड़ाके 

300 Talibani Killed: बगलान प्रांत की अंदराब घाटी में घात लगाकर बैठे पंजशीर के विद्रोहियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में 300 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Defence Ministry Of Afghanistan

तालिबान को बड़ा झटका, पंजशीर में मारे गए 300 तालिबानी लड़ाके ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

तालिबान ने भले ही काबुल पर कब्जा कर लिया हो लेकिन अफगानिस्तान का पंजशीर इलाका अभी भी उसकी पहुंच से बाहर है. खास बात यह है कि इस इलाके को 20 साल पहले भी तालिबान कब्जाने में नाकामयाब रहा था. एक बार फिर पंजशीर को कब्जाने की उसकी कोशिश को करारा झटका लगा है. विद्राहियों ने 300 से ज्यादा तालिबानी इलाकों को मार गिराया है. पंजशीर में विद्रोहियों की फौज मौजूद है. ताबिलान के लड़ाकों  को ढेर करने के साथ ही विद्रोहियों ने उनकी सप्लाई चेन को भी कब्जे में ले लिया है.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Taliban में शामिल होने जा रहे कुछ बांग्लादेशी कट्टरपंथी, भारत को ढाका ने किया अलर्ट

घात लगाकर किया तालिबानी लड़ाकों पर हमला  
तालिबानी लड़ाके पंजशीर इलाके को कब्जाने के लिए उस पर हमला करने गए थे. वहां घात लगाकर विद्रोहियों ने हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने कारी फसीहुद दीन हाफिजुल्लाह के नेतृत्व में पंजशीर पर हमला करने के लिए सैकड़ों लड़ाके भेजे थे, लेकिन बगलान प्रांत की अंदराब घाटी में घात लगाकर बैठे पंजशीर के विद्रोहियों ने उन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 300 से ज्यादा तालिबानी लड़ाके ढेर हो गए हैं. खास बात यह है कि तालिबान का सप्लाई रूट भी ब्लॉक हो गया है. 

यह भी पढ़ेंः Afghanistan Crisis: काबुल से 146 भारतीयों को लेकर विमान दोहा से पहुंचेगा दिल्ली

पंजशीर बना तालिबान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत 
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही पंजशीर इलाके में विद्रोही जुटने शुरू हो गए हैं. सूत्रों का कहना है कि इन विद्रोहियों में अफगान नेशनल आर्मी के सैनिकों की बड़ी संख्या है. इस गुट का नेतृत्व नॉर्दन एलायंस ने चीफ रहे पूर्व मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद कर रहे हैं. उनके साथ पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और बल्ख प्रांत के पूर्व गवर्नर की सैन्य टुकड़ी भी मौजूद है. इस इलाके में दर्जनों रंगरूट ट्रेनिंग एक्सरसाइज और फिटनेस प्रैक्टिस करते दिखे हैं. इन लड़ाकों के पास हम्वी जैसी गाड़ियां भी हैं.

HIGHLIGHTS

  • पंजशीर को कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं तालिबान लड़ाके
  • पंजशीर के विद्रोहियों ने घात लगाकर तालिबान पर हमला किया
  • हमले में 300 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर
panjshir taliban Taliban vs Panjshir Panjshir Vally panjshir taliban attack
      
Advertisment