Y कैटेगरी सिक्योरिटी को लेकर ट्रोल हुए Vivek Agnihotri, डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं.

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री( Photo Credit : social media)

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसको लेकर वो चर्चा में आ गए हैं. दरअसल विवेक ने मॉर्निंग वॉक का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वाई श्रेणी की सुरक्षा लेते नजर आए. कई यूजर्स ने इस वीडियो को शो ऑफ बताया है. वहीं एक यूजर ने इसे करदाताओं (Tax payers) के पैसे की बर्बादी बताया है, जिसके बाद अब खुद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लोगों को जवाब दिया.

Advertisment

डायरेक्टर ने  कश्मीर में कड़ी सुरक्षा वाली सड़क की एक फोटो शेयर की और लिखा, “यहां करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल धार्मिक आतंकवाद से लड़ने के लिए किया जाता है. अगर यह बंद हो जाए तो मैं भी खुलकर जी सकता हूं. #कश्मीर."विवेक अब अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद एक जाना-पहचाना नाम हैं. 

ये भी पढ़ें-Alia Bhatt : न्यू मॉम आलिया भट्ट ने ऐसे खुद को किया फिट, लें सकती हैं आप भी इंस्पिरेशन...

कश्मीर फाइल्स  के बाद दी गई थी सुरक्षा

इससे पहले शेयर की गई वाई कैटेगरी सुरक्षा वाली वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है. एक हिंदू बहुसंख्यक देश में. अभिव्यक्ति की आज़ादी, हा!' बता दें विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स  के रिलीज के बाद वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. यह फिल्म इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है, जिसने ₹300 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. यह 1990 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं और पलायन पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर और भाषा सुंबली हैं.

विवेक फिलहाल अपनी अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया था. यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 भाषाओं के सिनेमाघरों में उतरेगी. यह भारत में कोरोनावायरस वैक्सीन पर आधारित है. 

Bollywood News Latest Hindi news Vivek Agnihotri tax prayers
Advertisment