फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम केजरीवाल के बयान पर दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) लगातार सुर्खियां बटोर रही है. दर्शकों ने दिल खोलकर फिल्म (The kashmir files) को प्यार दिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Kashmir Files

विवेक अग्निहोत्री ( Photo Credit : social media)

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) लगातार सुर्खियां बटोर रही है. दर्शकों ने दिल खोलकर फिल्म (The kashmir files)को प्यार दिया है. जब से फिल्म रिलीज हुई है उसी के बाद से ही फिल्म (The kashmir files) को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. अभी भी फिल्म दर्शकों की पसंद में शामिल है. फिल्म(The kashmir files) को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का फिल्म को लेकर बयान तेजी से वायरल हुआ है. जिसके जवाब में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है 

Advertisment

यह भी जानिए- अमिताभ बच्चन ने किया इरफान खान को याद, कही बाबिल खान से बड़ी बात

आपको बताते चले कि विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि कई लोग तो यह भी चाहते हैं कि भगवान पृथ्वी पर आएं उन्होंने आगे कहा, तीनों श्रेणियों मूर्ख, पागल और बेवकूफ के लोगों से बचना चाहिए, उन्हें जवाब नहीं देना चाहिए. वहीं इससे पहले, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर अभिनेता अनुपम खेर ने भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अब तो दोस्तों 'द कश्मीर फाइल्स' को सिनेमाहॉल में ही जाके देखना. आप लोगो ने 32 साल बाद कश्मीरी हिंदुओं के दुख को जाना है. उनके साथ हुआ अत्याचार को समझा है. उनके साथ सहानुभूति दिखाई है. लेकिन जो लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं, कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराओ. फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी है. 

The Kashmir Files CM kejriwal
      
Advertisment