/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/24/kashmir-files7-52.jpg)
200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'The Kashmir Files'( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) महज 14 दिनों में 200 करोड़ के क्लब में पहुंच गई है. कोरोना महामारी के बाद ये फिल्म कमाई के मामले में सबसे आगे रही है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म की ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में तारीफ हो रही है. फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. 25 करोड़ की लागत से बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सुपरहिट साबित हुई है.
यह भी पढ़ें: क्यों बनी 'The Kashmir Files', पल्लवी जोशी ने दिया जवाब
#TheKashmirFiles crosses ₹ 200 cr mark 🔥🔥🔥... Also crosses *lifetime biz* of #Sooryavanshi... Becomes HIGHEST GROSSING *HINDI* FILM [pandemic era]... [Week 2] Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr, Sun 26.20 cr, Mon 12.40 cr, Tue 10.25 cr, Wed 10.03 cr. Total: ₹ 200.13 cr. #India biz. pic.twitter.com/snBVBMcIpm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2022
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर लिखा, '#TheKashmirFiles ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. फिल्म ने सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिज़ को भी पार करते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार 19.15 करोड़, शनिवार 24.80 करोड़, रविवार 26.20 करोड़, सोमवार 12.40 करोड़, मंगलवार 10.25 करोड़, बुधवार 10.03 करोड़. कुल 200.13 करोड़.'
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार का दमदार अभिनय देखने को मिला है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत भले ही धीमे हुई थी मगर अब फिल्म हर दिन नया इतिहास रच रही है.