Advertisment

Kapil Sharma के शो में क्यों नहीं पहुंची The Kashmir Files की टीम, सामने आया सच

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में मुख्य किरदार को निभाने वाले अनुपम खेर से जब एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू के दौरान पूछा कि क्या कपिल शर्मा के शो से आपको इनवाइट नहीं आया था तो इसके जवाब में अनुपम खेर ने जो कहा उसे आपको भी जानना चाहिए

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
anupam kher on kapil sharma

Kapil Sharma के शो में क्यों नहीं पहुंची The Kashmir Files की टीम( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)

Advertisment

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान से ही काफी सुर्खियों में है. अनुपम खेर (Anupam Kher) मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों के दमदार अभिनय से सजी इस फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. कश्मीर में साल 1990 में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के साथ दिल दहलाने वाले अत्याचार को ये फिल्म दर्शाती है जिसे देखकर लोग हैरान हैं. लेकिन फिल्म की वजह से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सच्चाई बताई है. 

यह भी पढ़ें: जानिए अब कहां है 20 लोगों का कातिल बिट्टा कराटे, असली Video वायरल

publive-image

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में मुख्य किरदार को निभाने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) से जब एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू के दौरान पूछा कि क्या कपिल शर्मा के शो से आपको इनवाइट नहीं आया था तो इसके जवाब में अनुपम खेर ने जो कहा उसे आपको भी जानना चाहिए. इस सवाल के जवाब में अनुपम खेर ने कहा कि कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म को प्रमोट करने के लिए 2 महीने पहले इनवाइट किया गया था. लेकिन फिल्म देश से जुड़े एक सीरियस मुद्दे पर बनी है, इसलिए वह शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. 

कपिल शर्मा ने अनुपम खेर के इंटरव्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'थैंक्यू पाजी अनुपम खेर मेरे खिलाफ सभी गलत आरोपों को क्लियर करने के लिए, और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया, जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए.' 

HIGHLIGHTS

  • 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द कपिल शर्मा शो' के विवाद पर बोले अनुपम खेर
  • कपिल शर्मा ने अनुपम खेर का जताया आभार
  • कपिल शर्मा को बीते कुछ दिनों से ट्रोल किया जा रहा है
Vivek Agnihotri film the kapil sharma show The Kashmir Files Vivek Agnihotri Anupam Kher Kapil Sharma on The Kashmir Files
Advertisment
Advertisment
Advertisment