अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिलहाल अपने पति, क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ श्रीलंका में चल रहे दौरे पर हैं. शनिवार को विराट ने अपनी पत्नी के साथ एक बीच के पास की एक फोटो शेयर की है. फोटो में विराट और अनुष्का बीच पर भोजन का आनंद ले रहे हैं. साथ ही देखा जा सकते है वो एक फैंसी झोंपड़ी में पेड़ों के नीचे बैठे हैं. अनुष्का और विराट (Anushka and virat) दोनों बीच वियर में दिख रहे हैं. बता दें, जहां अनुष्का ने व्हाइट स्विम सूट पहना है तो वहीं विराट शर्ट लेस और शार्टेस में नजर आ रहे हैं. विराट ने रेड हार्ट इमोजी के साथ एक फोटो शेयर की है. उनकी बेटी भी कहीं पास में बैठी है, लेकिन वो फ्रेम में नजर नहीं आ रही थी.
विराट के सोशल मीडिया (Instagram photos) पर पोस्ट शेयर करने के तुंरत बाद फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. तस्वीर को एक घंटे से भी कम समय में 2 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम 'लाइक' मिलेकमेंट सेक्शन में फैंस ने उन्हें "राजा और रानी" कहा. साथ ही उन्हें कमेंट्स में कपल गोल्स भी लिखा गया. कमेंट यूजर में से एक ने मजाक में पूछा, "क्या वामिका तस्वीरें क्लिक कर रही हैं?" बता दें स्टार जोड़ी ने हाल ही में वामिका का दूसरा जन्मदिन मनाया.
विराट ने दिया जबरदस्त कैप्शन
विराट और अनुष्का ने वामिका का चेहरा दिखाए बिना मंचकिन के साथ फोटो शेयर की थीं और भगवान को वामिका का उनके जीवन में आने के लिए शुक्रिया कहा. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "मेरी धड़कन 2 है." वहीं अनुष्का ने लिखा था, 'दो साल पहले मेरा दिल पूरी तरह आजाद हुआ.
ये भी पढ़ें-Kangana Instagram Post: कंगना को आई मां की याद, शेयर किया भावुक पोस्ट
विराट ने शेयर किया था पुराना किस्सा
हाल ही में, विराट (Virat Kohli) ने इस बात का जिक्र किया कि कैसे वह अपने दुबले पैच के दौरान अनुष्का के साथ अन्याय कर रहे थे. उन्होंने bcci.tv के लिए एक इंटरव्यू में टीम के साथी सूर्यकुमार यादव से कहा, “मेरे मामले में, इनकार में, हताशा आ रही थी. यह अनुष्का (शर्मा) मेरे करीबियों के लिए सही नहीं है यह उन लोगों के साथ गलत हुआ जो मेरा समर्थन करते हैं. इसलिए मुझे जिम्मेदारी लेनी थी और चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखना था.
बता दें विराट और अनुष्का (Virat Kohli and Anushka sharma) ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. अनुष्का ने हाल ही में तृप्ति डिमरी और बाबिल खान-स्टारर कला में एक सरप्राइज कैमियो किया था. अब वह प्रतिष्ठित भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में उनकी भूमिका में नजर आएंगी.