Anushka Sharma Post: FA Cup Final को एंजॉय करते दिखें विराट-अनुष्का, शेयर की वीडियो

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. स्टार कपल ने हाल ही में अपने वेकेशन से एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. स्टार कपल ने हाल ही में अपने वेकेशन से एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Anushka Virat

Anushka Virat ( Photo Credit : Social Media)

स्टार जोड़ी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इन दिनों यह कपल वेकेशन मना रहा है. जहां से वह अपने टूर की झलकियां शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, यह कपल जो एफए कप फाइनल के लिए वेम्बली स्टेडियम में मौजूद था. स्टार्स का ये मजेदार वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisment

आपको बता दें कि, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "शहर के सातवें एफए कप को सील करने के लिए मैनचेस्टर सिटी और पेप्टम को बधाई! सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल का ऐसा प्रदर्शन." वीडियो की शुरुआत स्क्रीन पर "एफए कप फाइनल्स 2023 एट वेम्बली" टेक्स्ट के साथ होती है. वीडियो में कार में स्टेडियम की ओर जाने वाले कपल की एक क्लिप दिखाई देती है. वीडियो में पोस्ट में कई सेल्फी और पिक्चर-परफेक्ट भी देखी जा सकती हैं. जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही प्यूमा के एंबेसडर हैं.

इससे पहले, पिछले हफ्ते लंदन के एक कैफे से कपल की एक तस्वीर वायरल हुई थी.उन्हें लंदन के एल'ईटीओ कैफे में एक फैन के साथ क्लिक किया गया था.

इस बीच, अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की थी. Cannes के अपने रेड कार्पेट डेब्यू के लिए, अनुष्का शर्मा ने Richard Quinn का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में रखा था और मेकअप को कम से कम रखा था. 

यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor On Wife Mira Rajput : वाइफ मीरा की शिकायत करते नजर आए शाहिद कपूर, वायरल हुआ स्टेटमेंट

एक्ट्रेस के वर्क प्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस अगली बार स्पोर्ट्स बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी. जो बेटी वामिका के जन्म के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट है. यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की कहानी पर बेस्ड है. 

anushka sharma and virat kohli Anushka sharma Entertainment News news-nation Virat Kohli Bollywood News
Advertisment