Virat Kohli और Anushka Sharma ने खरीदा अलीबाग मे ये आलीशान फार्महाउस, जाने प्रॉपर्टी की कीमत

स्टार कपल Virat Kohli और Anushka Sharma ने मुंबई के पास अलीबाग इलाके में एक आलीशान आठ एकड़ का फार्महाउस खरीदा है. पूरा मामला जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
virat

Virat Kohli and Anushka Sharma buys a farrmhouse in Alibag( Photo Credit : Social Media)

इंडिया के सबसे पॉपुलर स्टार कपल विराट और अनुष्का को कौन नहीं जानता, आए दिन दोनो अपने फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं. बता दें कि इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की शादी 11 दिसंबर 2017 में इटली में हुई थी, और शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही जोडी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. साथ ही अब सुनने मे आरहा है कि स्टार कपल ने मुंबई (Virat Kohli buys farmhouse in alibag) के पास अलीबाग इलाके में एक आलीशान आठ एकड़ का फार्महाउस खरीदा है. पूरा मामला जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढें.

Advertisment

आपको बता दें कि, फार्महाउस अलीबाग के एक गांव ज़ीराड के पास 8 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोडी ने प्रॉपर्टी हासिल करने के लिए लगभग 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दंपति ने गवर्नमेंट ट्रेज़री में भी 1.15 करोड़ रुपये जमा किए हैं. विराट के भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले ही सारा लेन-देन पूरा कर लिया था. विराट अभी दुबई में है, और एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. साथ ही सुनने में यह भी आया है कि लेन-देन की देखरेख एक फेमस रियल एस्टेट कंपनी समीरा हैबिटेट्स (Sameera Habitates) ने की थी.

यह भी पढ़े - Anushka Sharma को जब ढूंढने निकले, तो तलाश यहां हुई खत्म

दरअसल, छह महीने पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने वहां का दौरा और निरीक्षण किया था, और उन्हे प्रॉपर्टी बहुत पसंद आई थी. लेकिन, अपने पैक्ड शेड्यूल की वजह से विराट अलीबाग आकर डील लॉक नहीं कर सके थे. बता दें कि पूर्व क्रिकेटर, राष्ट्रीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी करीब एक दशक पहले अलीबाग में एक घर बनवाया था.

virat alibaug farmhouse pics anushka sharma property Virushka anushka virat luxurious farmhouse virat anushka buys a farmhouse in alibag virat kohli and anushka anushka virat Virat-Anushka Virat Kohli Anushka Sharma anushka sharma virat kohli farmhouse in
      
Advertisment