/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/28/mani-ratnam-ponniyin-selvan-2-release-date-27.jpg)
Ponniyan Selvan 2 Teaser out( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ स्टार्स तृषा कृष्णन, विक्रम, कार्थी स्टारर मूवी 'पोन्नियन सेल्वन 1' को लेकर इस पूरे साल बज बना हुआ था. 30 सितम्बर, 2022 को फिल्म की रिलीज के साथ लोगों का इंतजार खत्म हुआ. दर्शकों को फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई. फिल्म को रिलीज हुए तीन महीने भी पूरे नहीं हुए, इससे पहले ही डायरेक्टर मणि रत्नम ने इसके सीक्वल का टीजर जारी कर दिया है. इसी के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. लेकिन पार्ट 1 और इसके सीक्वल के बीच ज्यादा समय का गैप न होने की वजह से लोगों का कहना है कि क्या ये फिल्म सफल हो पाएगी?
यह भी पढ़ें- 'Ponniyan Selvan I' में काम करने से Amala Paul ने कर दिया था इंकार!
सबसे पहले बात टीजर की करें, तो देखा जा सकता है कि इंट्रो के बाद एक-एक कर विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन और कार्थी का कैरेक्टर रिवील किया जाता है. इसके साथ लिखा आता है, 'चोलाज आर बैक'. इस टीजर को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. साथ ही कलाकारों ने भी इसे अपने सोशल मीडिया पेज से शेयर किया है. टीजर आउट होते ही व्यूज की जैसे बारिश हो गई है.
फिल्म में लीड किरदार प्ले करने वाले अगर केवल दो कलाकारों की ही बात कर लें तो मणि रत्नम ने उनके साथ एक बार फिर काम करने में ही काफी लंबा समय लिया. ऐसे में लोग सीक्वल को 'जल्दबाजी' बता रहे हैं. रत्नम ने ऐश्वर्या के साथ अब तक कुल चार फिल्में की हैं. जिनमें 'इरुवर (1997)', 'गुरु (2007)', 'रावण (2010)' समेत 'पीएस 1 (2022)' का नाम शामिल है. उनकी तीसरी और चौथी फिल्म के बीच पूरे 12 सालों का अंतर है.
यह भी पढ़ें- Aishwarya नहीं कर सकती थीं इससे बेहतर वापसी! PS- I ने बनाए ये रिकॉर्ड
वहीं, अगर बात करें मणि रत्नम के साथ साउथ एक्टर कार्थी की फिल्में की, तो दोनों ने एक साथ तीन फिल्मों पर काम किया है. जिनमें 'आयीथा एज़हुथु (2004)', 'काटरू वेलियीदाई (2017)' और 'पोन्नियन सेल्वन 1 (2022)' का नाम आता है. कार्थी के साथ भी मणि रत्नम ने एक बार फिर काम करने में पांच साल का समय लिया. खैर, देखने वाली बात होगी कि क्या 'पीएस 1' के सीक्वल पर इतनी जल्दी काम करना रंग लाता है या फिर नहीं?
HIGHLIGHTS
- PS-2 का टीजर हुआ आउट
- लेकिन लोगों ने मणि रत्नम पर उठा दिया सवाल
- क्या रत्नम ने PS-1 के सीक्वल के साथ कर दी जल्दबाजी?