Advertisment

Aishwarya नहीं कर सकती थीं इससे बेहतर वापसी! PS- I ने बनाए ये रिकॉर्ड

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन- I' (Ponniyin Selvan- I) बीते दिन 30 सितम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज हुई. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ponniyan selvan 1

'पोन्नियिन सेल्वन- I' ने कायम किया ऐसा रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन- I' (Ponniyin Selvan- I) बीते दिन 30 सितम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज हुई. इसके साथ ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) भी इसी दिन रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के क्लैश (PS- I Vikram Vedha clash) की वजह से लोगों का कहना था कि इसका असर मूवी की कमाई पर पड़ सकता है. हालांकि, रिलीज के बाद तो सारे कयास धरे-के-धरे रह गए. क्योंकि दोनों ही फिल्मों ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन आज हम 'पोन्नियिन सेल्वन- I' (Ponniyin Selvan- I box office collection) की बात करने वाले हैं. जिसने रिलीज के साथ ही कुछ रिकॉर्ड्स कायम कर दिए हैं. 

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इसके वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस (Ponniyin Selvan- I worldwide collection) के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताया. जिसके मुताबिक, फिल्म ने 1 मिलियन डॉलर का बड़ा कलेक्शन किया है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी फिल्म की कमाई से जुड़ी जानकारी साझा की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि तमिल भाषा में रिलीज की गई 'पोन्नियिन सेल्वन- I' ने पहले दिन 25.86 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ये अपनी रिलीज के पहले दिन साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.  इसके अलावा 'पोन्नियिन सेल्वन- I' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बन गई है. 

इस फिल्म के इन रिकॉर्ड्स (Ponniyin Selvan- I records) के बारे में जानकर फैंस ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan comeback) की काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या की इससे बेहतर वापसी नहीं हो सकती थी. गौरतलब है कि एक्ट्रेस (Aishwarya Rai Bachchan last movie) आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खां' में दिखाई दी थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद अब उनकी इस फिल्म ने कमाल कर दिया है. 

Ponniyin Selvan I box office collection Aishwarya Rai bachchan mani ratnam box office collection PONNIYIN SELVAN I
Advertisment
Advertisment
Advertisment