New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/03/23329902380-67.jpg)
Vijay-Tamannah Viral Pic ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vijay-Tamannah Viral Pic ( Photo Credit : Social Media)
रूमर्ड कपल विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है, जिसे देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होता है. कथित लवबर्ड्स बीती रात एक साथ देखे गएं, जिसकी फोटो इंटरनेट पर कोहराम मचा रही है. सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि कपल एक साथ ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहा है, जहां वर्मा ने सूट पहना था, वहीं भाटिया ने ब्रालेट को ओवरसाइज्ड ब्लेजर के साथ पेयर किया था. वे बिल्कुल पावर-कपल की तरह लग रहे थे. जैसे ही फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई लोग उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए.
आपको बता दें कि कपल अक्सर एक साथ घूमते- फिरते देखा जाता है. दोनों की केमिस्ट्री उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में विजय के खास दोस्त गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) इस अफवाह भरे रिलेशन के बारे में बात की थी. दहाड़ ट्रेलर लॉन्च के दौरान, गुलशन को तमन्ना (Tamannah Bhatia) के नाम से विजय को चिढ़ाते हुए देखा गया था, जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था, जब गुलशन से पूछा गया था कि क्या विजय और तमन्ना की डेटिंग की खबरें सच हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें कुछ पता नहीं है.
लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये कहा था 'अच्छी केमिस्ट्री' है. 'मुझे कुछ पता नहीं है. मैं उनसे मिला भी नहीं हूं. मैंने सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स और उनकी एक साथ तस्वीरें देखी हैं और छेड़ना शुरू कर दिया है. लेकिन उनके लुक से, मेरे पुष्टि करने के बजाय, उनका चेहरा कुछ कहता है. कुछ तो है क्या है बिल्कुल पता नहीं. वे ऐसे दिखते हैं जैसे उनमें बहुत अच्छी केमिस्ट्री है. मुझे यकीन है कि इसका कुछ मतलब है.'
जानकारी के लिए बता दें कि विजय (Vijay Varma) और तमन्ना ने भले ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साध ली है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पीडीए और डेट नाइट्स उनके अफवाह भरे रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बयां करता है.
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : ओडिशा की रेल दुर्घटना पर सेलेब्स ने जताया शोक, देश भर में दुख का माहौल