logo-image

Odisha Train Accident : ओडिशा की रेल दुर्घटना पर सेलेब्स ने जताया शोक, देश भर में दुख का माहौल

ओडिशा की भयानक रेल दुर्घटना (Odisha Train Accident) पर बॉलीवुड से लेकर साउथ के सेलेब्स ने अपना दुख जाहिर किया है.

Updated on: 03 Jun 2023, 01:29 PM

नई दिल्ली :

Coromandel Express Accient In Odisha : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुई भयानक रेल दुर्घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है. पूरे देश में इस घटना से दुख का माहौल है. बॉलीवुड से लेकर साउथ एक्टर्स भी इस घटना पर अपना - अपना दुख जाहिर कर रहे हैं, जिसमें दबंग खान से लेकर जूनियर एनटीआर तक का नाम शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 900 लोग बुरी तरह घायल हैं. दुख की इस घड़ी में जिन सेलेब्स ने पीड़ितों के प्रति दुख जताया है चलिए उनके नाम जानते हैं. 

सलमान खान -

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, 'दुर्घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे. उनके परिवारों को इससे उबरने की शक्ति प्रदान करे. वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जल्द स्वस्थ करे.'

अक्षय कुमार -

एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के दृश्य देखकर दिल दहल जाता है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.'

जूनियर एनटीआर -

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'दुखद रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना. मेरी हमदर्दी इस विनाशकारी घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं. इस कठिन समय में शक्ति और समर्थन प्रदान करें.'

सनी देओल -

सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं भगवान से घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता  हूं.'

पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा -

आपको बता दें कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार वालों को 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी, जिसमें से 10 लाख रुपये का मुआवजा रेल मंत्रालय और  2-2 लाख रुपये मुआवजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे.