/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/06/vidyut11-71.jpg)
विद्युत जामवाल( Photo Credit : फोटो- @mevidyutjammwal Instagram)
बॉलीवुड एक्टर विद्युत् जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज 2' (Khuda Haafiz: Chapter II) के प्रमोशन में बेहद बिजी हैं. विद्युत जामवाल की फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में एक्टर इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं रख रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन में बिजी विद्युत को अपनी नींद पूरी करने तक का समय नहीं मिल रहा है और ऐसे में उन्होनें सोने के लिए नई जुगाड़ बनाई. सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फ्लाइट में सोते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'Kaali' से पहले इन फिल्मों ने भी किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, आखिर एक ही धर्म क्यों?
विद्युत् जामवाल (Vidyut Jammwal) के वीडियो की खास बात ये है कि वो फ्लाइट में अपनी सीट पर नहीं बल्कि जमीन में चादर ओढ़े सोते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक्टर नींद लेने के लिए प्लेन में फ्लोर पर ही चादर तानकर सो रहे हैं. विद्युत के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और काम के साथ-साथ अपना ख्याल रखने की भी सलाह दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आराम करने का समय नहीं, विद्युत जामवाल प्रमोशन्स के बीच ट्रांजिट में एक पावर नैप लेते हुए.'
बता दें कि विद्युत की इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में भी घिर गई है. बीते दिनों फिल्म से रिलीज हुआ गाना 'हक हुसैन' (Haq Hussain) विवादों में आ गया. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने शिया सम्प्रदाय के लोगों से माफी मांगते हुए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया.