'Kaali' से पहले इन फिल्मों ने भी किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, आखिर एक ही धर्म क्यों?

लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. जिस पर मां काली का अपमान करने का आरोप है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्में रहीं हैं, जिसने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
movie

इन फिल्मों ने किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान( Photo Credit : Social Media)

लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) के निर्देशन में बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. जिसके पोस्टर (Kaali poster controversy) में मां काली को सिगरेट पीते और हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा लिए दिखाया गया है. जिसके बाद से लगातार इस फिल्म के पोस्टर को लेकर विरोध किया जा रहा है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि हिंदू देवी- देवताओं का यूं अपमान (Films insulted hindu gods) किया गया हो. ऐसा कई बार हो चुका है और हर बार इसका विरोध किया गया है. लेकिन फिर भी क्रिएटीविटी के नाम पर ये गलती बार-बार दोहराई जाती है. आज हम आपको ऐसा करने वाली कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

लक्ष्मी
आपको अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी' (Laxmii) तो याद ही होगी. जिसका नाम पहले 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmii Bomb) रखा गया था. जिसका बाद इसका काफी विरोध किया गया और कहा जाने लगा कि इस तरह माता लक्ष्मी का अपमान हो रहा है. फिर इस फिल्म का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया. 

पीके
फिल्म 'पीके' (PK) को लेकर भी काफी बवाल मचा था. जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) लीड रोल में थे. दरअसल, इस फिल्म में भगवान शंकर के रूप में एक शख्स को डर के मारे भागते और टॉयलेट में जाते दिखाया गया. जिसको लेकर फिल्म के मेकर्स और आमिर को काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी. 

लूडो
अनुराग बसु (Anurag Basu) के निर्देशन में बनी फिल्म 'लूडो' (Ludo) में भी इसी तरह हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया. जब एक सीन में तीन लोग ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में सड़क पर नाचते-कूदते दिखाई दिए. यही नहीं, एक सीन में भगवान शंकर और महाकाली के वेष में दो लोग गाड़ी को धक्का देते दिखाई दिए. 

सेक्सी दुर्गा
इस फिल्म (Sexy Durga) के नाम को लेकर भी काफी बवाल मचा था. जिसको लेकर कहा गया था कि टाइटल में ही मां दुर्गा के साथ इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया गया है. जिसके बाद विरोध बढ़ने पर फिल्म का नाम बदलकर 'एस दुर्गा' किया गया. वहीं, सेंसर बोर्ड ने भी इसमें करीब 21 कट लगाए थे और फिर इसे पास किया. 

तांडव
अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई सीरीज 'तांडव' (Tandav) में भी हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से पेश किया गया था. जिसके बाद अमेजॉन टीम को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को जवाब देना पड़ा था. साथ ही फिल्म में इस तरह के सीन दिखाए जाने पर माफी मांगी गई थी और उस सीन को हटा दिया गया था.

ए सूटेबल बॉय
वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है. जिसमें मंदिर प्रांगण में अश्लील सीन फिल्माया गया था. जिसका हिंदू संगठनों ने काफी विरोध भी किया था. वहीं, इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप भी लगे थे.

Hindu Godess jokes Aamir Khan A Suitable Boy Hindu Godess insulting movies Ludo Hindu Godess insult Leena Manimekalai Kaali Movie
      
Advertisment