कोरोना की चपेट में आए विक्की कौशल, बोले- घर में क्वारंटीन हूं

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कोरोना संक्रमति हो गए हैं. इस बात की जानकारी विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कोरोना संक्रमति हो गए हैं. इस बात की जानकारी विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vicky kaushal corona

विक्की कौशल को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- @vickykaushal09 Instagram)

एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर देश में देखने को मिल रहा है और बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं हैं. एक दिन पहले ही सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया था कि वह भी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कोरोना संक्रमति हो गए हैं. इस बात की जानकारी विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने लिखा, ' बहुत ध्यान रखने और सभी नियमों का पालन करने के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. घर पर ही मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा  हूं और डॉक्टर्स का सलाह ले रहा हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण 'सूर्यवंशी' की रिलीज पर फिर से संकट, रोहित शेट्टी ने की CM उद्धव से मुलाकात

इसके साथ ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें. विक्की कौशल के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी कमेंट करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. मसान और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  से पहले फिल्म 'दम लगा के हईशा' में एक ओवरवेट लड़की का किरदार निभाने से लेकर फिल्म 'सोनचिरैया' में पितृसत्ता से जूझ रही किरदार निभाने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने भी पोस्ट शेयर करते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ये भी पढ़ें- 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना सेलिब्रेट कर रही हैं बर्थडे, Video हुआ वायरल

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट एक: द हॉन्टेड शिप' में नजर आए थे. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सरदार उधम सिंह' पर काम कर रहे हैं. जहां वह क्रांतिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 'द इमोर्टल' 'अश्वत्थामा' और 'तख्त' फिल्म में भी नजर आएंगे और विक्की का पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर के साथ भी प्रोजेक्ट है. इसके अलावा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म 'मिस्टर लेले' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में पहले वरुण धवन नजर आने वाले थे.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस से संक्रमित हुए विक्की कौशल
  • विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी
  • विक्की के अलावा भूमि पेडनेकर भी कोरोना का शिकार हुई हैं

Vicky Kaushal corona corona-virus Vicky Kaushal
Advertisment