विक्की कौशल ने शेयर किया पोस्ट, फैंस बोले-दुख की बात है...

एक्टर विक्की कौशल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वो अपनी वीडियोज और फोटोज से फैंस का क्रेज बरकरार रखते हैं,

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
विक्की कौशल

विक्की कौशल( Photo Credit : social media)

एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वो अपनी वीडियोज और फोटोज से फैंस का क्रेज बरकरार रखते हैं, लेकिन उनकी पत्नी अभिनेत्री कैटरीना कैफ जाहिर तौर पर चाहती हैं कि वह सोशल मीडिया पर क्लिप शेयर करना बंद कर दें. विक्की ने बुधवार को एक और वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया. अपने आईजी के हैंडल पर विक्की ने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हार्डी संधू और निकिता गांधी (Harrdy Sandhu and Nikhita Gandhi) के ट्रैक क्या बात है 2.0 पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्हें क्लिप में गाना गाते हुए और अपने कूल डांसिंग स्किल्स को दिखाते हुए देखा जा सकता है. क्या बात है 2.0 विक्की कौशल की नई फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का नया गाना है. ये गाना हाल ही में मंगलवार को रिलीज हुआ है. 

Advertisment

इसे शेयर करते हुए विक्की ने मजेदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, "मेरी पत्नी मुझसे इस तरह के वीडियो न डालने के लिए बोलती हैं, लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.  उम्मीद है कि एक दिन वह कहेगी... 'क्या बात है!!!'". वहीं उनके इस पोस्ट पर फैंस ने भी कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. एक फैन ने लिखा, "और हम लोगों का क्या जो आपको बताते रहते हैं और आपकी तारीफ करते रहते हैं क्या बात है?" एक अन्य ने मजाक में कहा, "कैटरीना ने पंजाबी वाइब चेक पास नहीं किया, दुख की बात है." एक कमेंट में लिखा है, "बीवी की सुना करो..वापिस घर भी तो जाना पड़ेगा.''

ये भी पढ़ें-Raha ने बदल दिया Alia Bhatt का नजरिया, आने वाले समय के लिए कर रहीं ऐसा महसूस

सालगिरह के लिए जाएंंगे घूमने

कपल ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी, वह पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बेहद निजी समारोह में शादी की.  9 दिसंबर को दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की सालगिरह और प्यार के एक साल का जश्न मनाने के लिए लंबी छुट्टी पर जाएंगे. 

 

hindi news news nation kaitrina kaif Vicky Kaushal Bollywood News
      
Advertisment