/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/04/sar-s-19.jpg)
Vicky Kaushal Film Sardar Udham Singh ( Photo Credit : News Nation)
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘सरदार उधम’आने से पहले ही खूब सुर्खियों में है .इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है .जोकि काफी ज्यादा शानदार था..फैंस ने उनके इस ट्रेलर को खूब सराहा है .शूजीत सरकार की डायरेक्शन में बनी यह फिल्म फ्रीडम फाइटर्स सरदार उधम सिंह की बायोपिक है.जिन्होंने 1940 में माइकल ओ’डायर को मौत के घाट उतार दिया था.बतादें कि उन्होंने 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए ब्रिटिश भारत में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर को मौत के घाट उतार दिया .जो हर किसी के बस की बात नहीं है .इतनी हिम्मत और देश सेवा का जस्बा हर किसी में नहीं होता है .विक्की के इस फिल्म का ट्रेलर ढाई मिनट के वॉयसओवर से शुरू किया गया .उस वॉयसओवर में कहा जा रहा है कि ,भारतीय अपने दुश्मनों को कभी नहीं भूलते हैं.वो 20 साल बाद भी उन्हें मार गिराते हैं.उनके इस फिल्म को आने से पहले ही खूब पसंद किया जा रहा है . लोगो को इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से है.
उधम सिंह का किरदार विक्की कौशल निभा रहे है -
फिल्म में उधम सिंह का किरदार विक्की कौशल निभा रहे है.जो ’शेर सिंह’के रूप में लंदन पहुंचते हैं.वहां जाकर वो डायर की गतिविधियों पर अपनी नजर रखते हैं .साथ ही वो शूटिंग स्किल्स की भी लगातार कोशिश करते हैं .साथ ही उनका कहना था. कि मैं अलग तरह से लड़ता हूं और वो अपनी प्लांनिग को पूरी दुनिया में भारत की क्रांति का संदेश पहुंचाना चाहते थे .इसलिए वो लंदन में हड़ताल करने की सोच रहे थे ..क्योंकि लंदन अंग्रेजों के बहुत करीब था .साथ ही उनको किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ा वो सब कुछ इस फिल्म में दिखाया जाएगा . फिल्म के ट्रेलर में यह भी दिखाया जाता है कि उधम सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाता है .और उनपर बहुत सारे जुल्म किये जाते है .जिसे देख किसी की भी रूह कांप उठे.अंग्रेजों द्वारा उनपर अनेक प्रताड़ना की गई .फिर भी देश के वीर सपूत ने अपने आप को कमजोर नहीं पड़ने दिया .और नाहि उनके आगे हार मानी..वैसे लोगो को इस बात कि जानकारी होनी चाहिए कि उधम सिंह एक क्रांतिकारी थे.
यह भी जानें -किंग खान का दर्द बांटने पहुंचे भाई जान
सरदार उधम सिंह की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा वाली है. विक्की कौशल का कहना था कि उनके अंदर दर्द, जुनून,असाधारण साहस और बलिदान, देश सेवा की भावना कूट- कूट कर भरी थी .उन्होंने कहा है कि मैंने अपने कैरेक्टर के माध्यम से उनको ढालने की कोशिश की है.उनकी कहानी को खुद पर ढालना आसाना नहीं है .क्योंकि उनका साहस धैर्य बेजोड़ है.जो हर किसी के बस की बात नहीं है .डायरेक्टर शूजीत सरकार ने उधम सिंह की शेरहार्टेड स्पिरिट के लिए फिल्म की तैयारी शेयर की है.दर्शको को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था .क्योंकि इस फिल्म में हमारे देश के वीर सपूत की कहानी को दर्शाया गया है .आने से पहले ही फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है .इस फिल्म को देखने के लिए लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड है