Advertisment

Vicky Kaushal Workout: वर्कआउट के दौरान पसीने से लतपत हुए विक्की, इस फिल्म के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत 

Vicky Kaushal Workout Photo: विक्की कौशल ने अपनी फिल्म छावा के लिए महनत शुरू कर दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर सीरीअस वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.

author-image
Divya Juyal
New Update
vicky kaushal  1

Vicky Kaushal Workout( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Vicky Kaushal Workout Photo: विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी शानदार फिल्मोग्राफी में 'मसान', 'सरदार उधम', 'राजी', 'संजू' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी कई अन्य फिल्में शामिल हैं. साल 2023 उनके लिए काफी बिजी रहा है, क्योंकि पहले से ही उनकी कुछ ड्रामा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जैसे कि 'जरा हटके जरा बचके', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'सैम बहादुर'. साथ ही अब वो अपना आने वाली फिल्म फिल्म डंकी के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीअस वर्कआउट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. 

छावा के लिए विक्की कौशल का ट्रेनिंग सेशल हुआ शुरू 

कुछ समय पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की कौशल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्हें सीरीअस वर्कआउट सेशन  से गुजरने के बाद फर्श पर बैठे देखा जा सकता है.  तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दिन का अंत?...अभी तक नहीं! हो गया और धूल गया?...अभी तक नहीं! #छावा (लाल झंडा)."

publive-image

फिल्म को लेकर कही ये बात 

मीडिया के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू के दौरान, विक्की ने उस ऐतिहासिक महाकाव्य के बारे में बात की, जिसकी वह प्रेजेंट में शूटिंग कर रहे हैं, छावा, जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी शामिल हैं, जो लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. अभिनेता ने खुलासा किया कि छत्रपति संभाजी महाराज, जो एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक भारतीय व्यक्ति हैं, की भूमिका निभाना उनके लिए कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. इसके बाद उन्होंने स्वीकार किया कि कड़ी मेहनत करते हुए फिल्म बनाने में उन्हें कितना मजा आ रहा है. उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे लिए पहली बार है. यह एक पीरियड ड्रामा है लेकिन हम इसे बहुत गंभीरता से बना रहे हैं और इसमें बहुत सारा एक्शन है; इसमें बहुत सारा ड्रामा है; भावनाओं से भरपूर और यह असल में एक शानदार कहानी है." 

यह भी पढ़ें - Shreyas Talpade : श्रेयस तलपड़े के हार्ट अटैक को लेकर बॉबी देओल ने किया खुलासा, कहा- पहले भी रुकी थी एक्टर की धड़कन

इस बीच, छावा 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह विक्की कौशल की सबसे बड़ी सोलो फिल्म है और मोस्ट अवेटेड भी है.

यह भी पढ़ें - फाइटर से पहला गाना 'शेर खुल गए' हुआ रिलीज, दीपिका-ऋतिक के डांस मूव्स से लेकर केमिस्ट्री ने जीते दिल 

Entertainment News in Hindi Vicky Kaushal Vicky Kaushal movies Vicky Kaushal Workout Session Dunki Sam Bahadur Vicky Kaushal Workout
Advertisment
Advertisment
Advertisment