Viral Video: एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए विक्की-कैटरीना, फैंस को दिए कपल गोल्स 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग पर हाथों में हाथ डाले पहुंचे. साथ ही अब कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग पर हाथों में हाथ डाले पहुंचे. साथ ही अब कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Katrina Kaif Vicky Kaushal

Viral Video( Photo Credit : Social Media)

फैंस को इतने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद अब आखिरकार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन कैमपेन के बीच, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की टीम ने पूरे कलाकारों और क्रू और इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी. मंगलवार की रात मुंबई में यह स्क्रीनिंग सितारों से सजी थी. प्यारी जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी उन कई मशहूर हस्तियों में शामिल थे, जो करण जौहर के आने वाली निर्देशन का सपोर्ट करने के लिए स्क्रीनिंग में आए थे. फिल्म देखने के बाद विक्की और कैटरीना ने खुलासा किया है कि उन्हें यह पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी कैसी लगी. 

Advertisment

आपको बता दें कि, बी-टाउन के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग पर हाथों में हाथ डाले पहुंचे. कैटरीना छोटी सफेद पोशाक के साथ ब्लैक हील्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विक्की मैचिंग जींस के साथ डेनिम शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. फिल्म देखने के बाद इस जोड़े को स्क्रीनिंग स्थल से बाहर निकलते हुए देखा गया. जब दोनों सितारे मुंबई की भारी बारिश के बीच अपनी कार तक जाने की कोशिश कर रहे थे, तो पैपराजी ने उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. विक्की ने जवाब दिया, "बहुत अच्छी (बहुत अच्छी)" जबकि कैटरीना ने कहा, "अमेजिंग फिल्म, अमेजिंग." उन्होंने कैमरे के सामने खुशी से पोज भी दिए.

स्टार जोड़ी के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा, “उफ्फ्फ!!! बार्बी कैटरीना!!! और उसके केन विक्की!!! बहुत अच्छा.” एक अन्य ने कमेंट किया , "आज रात सबसे खुश जोड़ी बहुत सारा प्यार लेकर आई है" जबकि एक ने कहा, "कैटरीना बहुत सुंदर है!" उसका लुक और वह ड्रेस मुझे बहुत पसंद आया.”

यह भी पढ़ें - Kiara Advani:फैशन शो के दौरान सास बनीं कियारा की चीयरलीडर, वायरल हुई वीडियो 

इसके अलावा, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के और भी कई सितारे नजर आए. लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर के साथ आईं, जबकि उनके ससुराल वाले नीतू कपूर और रीमा जैन भी मौजूद रहीं. एक्टर रणवीर सिंह का परिवार जिसमें उनकी मां, पिता और बहन भी शामिल थे. मलाइका अरोड़ा अपने बेटे के साथ आईं तो वहीं गौरी खान अपनी मां के साथ मौजूद रहीं. स्टार किड्स सारा अली खान और अनन्या पांडे, जो कथित तौर पर फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभा रही हैं, स्क्रीनिंग में पहुंचीं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के असिस्टेंट डायरेक्टर इब्राहिम अली खान भी नजर आए. शबाना आज़मी, जावेद अख्तर, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, जया बच्चन, आकांशा रंजन सहित अन्य हस्तियां उपस्थित रहीं.

बता दें कि, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस शुक्रवार 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनें जा रही है.

Entertainment News Katrina Kaif Ranveer Singh Alia Bhatt news-nation karan-johar bollywood Vicky Kaushal news nation live Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani news nation tv
Advertisment