/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/14/farah-khan-kunder-36.jpg)
फराह खान के एक ठुमके से ढेर हुई पूरी टीम( Photo Credit : फोटो- @farahkhankunder Instagram)
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ क्रोएशिया में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग और काम के साथ-साथ फराह मस्ती भी करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर फराह खान (Farah Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप भी अपने बीते पल में चले जाएंगे. वीडियो में फराह खान फिल्म 'मैं हूं ना' के एक सीन को रिक्रिएट करती दिखाई दे रही हैं. फराह का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: 'अंधेरे की रानी' बनकर आएंगी Mouni Roy, कल रिलीज होगा 'Brahmastra' का ट्रेलर
फराह खान (Farah Khan) ने वीडियो के साथ लिखा, 'जब पूरी क्रू डांस करती है तो आप जानते हैं कि ये एक शानदार शूट रहा. धन्यवाद क्रोएशिया, विक्की कौशल आप प्यारे हो.' फराह खान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में विक्की कौशल, तृप्ति के साथ पूरी फिल्म के क्रू मेंबर्स तीन लाइन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके बैकग्राउंड में मैं हूं ना का म्यूजिक बज रहा है और विक्की कौशल से लेकर सभी लोग लेफ्ट से राइट की तरफ बैठे-बैठे हिल रहे हैं. इसी बीच वहां फराह खान की एंट्री होती और जब वो ठुमका लगाती हैं तो सभी गिर जाते हैं. वीडियो के आखिर में विक्की कौशल उठते हैं और फराह खान हग करते हैं. फराह खान का टीम के साथ मस्ती करते हुए ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि फराह खान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं.