Advertisment

'अंधेरे की रानी' बनकर आएंगी Mouni Roy, कल रिलीज होगा 'Brahmastra' का ट्रेलर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तक सभी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bhramstra

'अंधेरे की रानी' बनकर आएंगी Mouni Roy( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)

Advertisment

आखिरकार इंतजार खत्म होने की बारी आ ही गई! फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का ट्रेलर कल यानी 15 जून को रिलीज होने वाला है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तक सभी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे. आज फिल्म से सभी मुख्य किरदारों का लुक शेयर किया गया है. जिसमें मौनी रॉय ने अपने लुक से तहलका मचा दिया है. आज एक के बाद एक सभी सितारों के लुक पोस्टर रिलीज किए गए. जिन्हें देखकर फैंस और बेताब हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12 का इस दिन होगा प्रीमियर, मेकर्स ने प्रोमो Video किया रिलीज

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सोशल मीडिया पर भी आज #Brahmastra ' ट्रेंड हो रहा है. फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर फिल्म से मौनी रॉय का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है. ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है. मिलिए डार्क फोर्सेस की लीडर से... हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस... जुनून.'

करण जौहर ने फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'गुरू है गंगा ज्ञान की. काटे भाव का पाश, गुरू उठा ले अस्त्र जब. करे पाप का नाश'.....एक ऐसी रोशनी जिसमें है...अंधेरे को हराने की शक्ति.' फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

film brahmastra poster film brahmastra look film brahmastra film brahmastra trailer Bollywood News bollywood news latest Bollywood News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment