9 दिसम्बर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में विक्की (Vicky Kaushal) और कैट (Katrina Kaif) ने शादी की है. इनके शादी की खबर लंबे समय से आ रही थी. कप्लस की शादी को लेकर फैंस के बीज काफी क्रेज था. क्योंकि शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था. जैसे ही कैट और विक्की ने अपनी शादी की तस्वीरों को साझा किया वैसे ही लोगों ने लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर दी. कटरीना और विक्की ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ ही तस्वीरों को एक प्यारा सा कैप्शन देकर कंप्लीट किया गया है. कैप्शन में लिखा है- हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई है. इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हुए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. वहीं दोनों ने अपना कैप्शन भी एक जैसा रखा है.
रिकॉर्ड्स तोड़ लाइक्स -
आपको बता दें, तस्वीरों पर गजब का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कैटरीना कैफ के एकाउंट पर शादी की तस्वीरों को 8 मिलियन यानी 80 लाख (8065688) से अधिक लाइक्स किया गया है. वहीं विक्की की पोस्ट को 5.5 मिलियन यानी 55 लाख (5501538) लाइक्स मिल चुके हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही इनकी तस्वीरों के लाइक्स को जोड़ कर देखा जाए तो टोटल लाइक्स 13.5 मिलियन यानी एक करोड़ 35 लाख से अधिक हैं. वाकई यह बेहतरीन है.
यह भी जानें -रश्मि ने प्रतीक को लगाई फटकार, प्रतीक ने भी दिया करारा जवाब