बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Mithilesh Chaturvedi का हुआ निधन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का 3 अगस्त की शाम को निधन हो गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Mithilesh Chaturvedi

Mithilesh Chaturvedi( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड से इन दिनों काफी ज्यादा बुरी खबर आ रही है. दरअसल, इस साल कई दिग्गज स्टार्स ने दुनियां को अलविदा कहा है. लोगों के लिए एक बुरी खूबर फिर से आ गई है. एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है. इस खबर के आने के बाद इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है. एक्टर के फैंस और परिवार वाले इस खबर से काफी ज्यादा परेशान हैं. वहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए एक्टर के लिए शोक जता रहे हैं. एक्टर ने 3 अगस्त की शाम को मुंबई में आखिरी सांस ली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल की बीमारी के चलते मिथिलेश (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हुआ है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  B'Day: किशोर कुमार के इन गानों को सुनकर आज भी लोगों की धड़कने हो जाती हैं तेज

आपको बता दें, इस दिल तोड़ने वाली खबर की जानकारी मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) के दामाद ने दी है. आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने मिथिलेश की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले मिथिलेश (Mithilesh Chaturvedi) को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद वह ठीक हो गए थे. उसके बाद उन्हें उनके होमटाउन लखनऊ में शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

Mithilesh Chaturvedi mithilesh chaturvedi death Mithilesh Chaturvedi passes away heart problems senior actor Mithilesh Chaturvedi
      
Advertisment