दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का कोरोना से निधन
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दो भाइयों- एहसान खान (90) और असलम खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत और कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था
दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का कोरोना से निधन( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान (Aslam Khan) का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पिछले सप्ताह खान की जांच में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई थी. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दो भाइयों- एहसान खान (90) और असलम खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत और कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Aslam Khan, younger brother of veteran actor Dilip Kumar passed away early morning today. He had diabetes, hypertension and ischaemic heart disease and had tested positive for #COVID19: Lilavati Hospital, Mumbai #Maharashtra
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान (Aslam Khan) का इलाज डॉ जलील पारकर कर रहे थे.
पारकर ने मीडिया से कहा, 'लीलावती अस्पताल में असलम का कोविड-19 से देहांत हो गया. वह निमोनिया, मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रस्त थे. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई.' मार्च में भिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) (97) ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था कि वह और उनकी पत्नी 75 वर्षीय सायरा बानो पूर्ण रूप से पृथक-वास में हैं.