दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का कोरोना से निधन

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दो भाइयों- एहसान खान (90) और असलम खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत और कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
dilip kumar

दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का कोरोना से निधन( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान (Aslam Khan) का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पिछले सप्ताह खान की जांच में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई थी. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दो भाइयों- एहसान खान (90) और असलम खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत और कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुशांत के परिवार ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट, कहा- गायत्री मंत्र का होगा जाप

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान (Aslam Khan) का इलाज डॉ जलील पारकर कर रहे थे.

पारकर ने मीडिया से कहा, 'लीलावती अस्पताल में असलम का कोविड-19 से देहांत हो गया. वह निमोनिया, मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रस्त थे. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई.' मार्च में भिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) (97) ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था कि वह और उनकी पत्नी 75 वर्षीय सायरा बानो पूर्ण रूप से पृथक-वास में हैं.

Source : Bhasha

Aslam khan corona-virus दिलीप कुमार dilip-kumar
      
Advertisment