टैटू बनवाने के नाम से Varun Dhawan के चेहरे का उतर जाता है रंग

वरुण धवन (Varun Dhawan) के नए डर को जानने के बाद फैंस को काफी हैरानी हो रही है.

वरुण धवन (Varun Dhawan) के नए डर को जानने के बाद फैंस को काफी हैरानी हो रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
varun

Varun Dhawan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो (Jug jugg jeeyo) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. उनकी फिल्म के गानों को फैंस ने खूब प्यार दिया है जो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. फिल्म के लिए सारे स्टार्स ने खूब मेहनत की है. अब प्रमोशन में भी पूरी टीम जुटी हुई  है. हाल ही में वरुण धवन  (Varun Dhawan) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से शेयर किया कि उनको किस चीज से बेहद डर लगता है. 

Advertisment

यह भी जानिए - R madhavan ने लिया वैज्ञानिक नांबी का लुक, फैंस देखकर हुए निहा

वरुण धवन ने फिल्म जुग जगु जियो (Jug jugg jeeyo) के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू दिया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने पूछा गया कि फिल्मों में आप टैटू के शौकीन दिखाए जाते हैं क्या रियल लाइफ में ऐसा है क्या. इस पर वरुण धवन ने जवाब देते हुए कहा कि मैं टैटू के नाम से ही डर जाता हूं, मुझे टैटू करवाने का कोई शौक नहीं है. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी वरुण धवन का साथ देते हुए कहा कि भगवान ने अच्छा खासा शरीर दिया है, उस पर टैटू करवा के खराब क्यों कराए.  वैसे हर किसी को इन चीजों का शौक नहीं होता है. किसी किसी को इससे डर भी लगता है. चाहे कोई बड़ा सुपरस्टार ही क्यो ना हो.  

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan varun dhawan news jug jugg jeeyo Varun Dhawan tattoo Varun Dhawan song Jug jugg jeeyo film
      
Advertisment