/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/22/whatsapp-image-2022-10-18-at-23317-pm-22.jpg)
Uunchai: फिल्म ऊंचाई का 'Keti Ko' सॉन्ग हुआ आउट( Photo Credit : Social Media)
फिल्म निर्देशक सूरज बडजात्या (Sooraj Barjatya) की आने वाली फिल्म 'ऊंचाई' (Unchai) आज कल खूब सुर्खियां बटोर रही है. बता दें कि सूरज 'ऊंचाई' के साथ करीब सात साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. साथ ही आज फिल्म का पहला गाना 'केती को' (Keti Ko) रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमान इरानी (Boman Irani), अनुपम खेर (Anupam Kher) और डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) जैसे कई दिग्गज एक्टर्स शामिल हैं.
गाने के बारें में बात करें तो, इस सॉन्ग में चार दोस्तों को दिखाया गया है. एक पार्टी में सभी चार दोस्तों को एंजॉय करते हुए दिखाया गया है. 'केटी को' (keti ko) में डैनी के किरदार को गाते हुए देखा जा सकता है. साथ ही इस गीत में डैनी, अमिताभ और बोमन साथ में डांस भी कर रहे हैं. इस फील गुड गाने में नेपाली संगीत का प्रभाव है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है.
यह भी पढ़ें - Shehnaaz Gill का गाना सुनकर गायक Ali Jafar भी रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा, 'ऊंचाई' में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), सारिका (Sarika) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी शामिल हैं. यह कहानी बुजुर्ग दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत दोस्त के लिए माउंट एवरेस्ट को फतह करना चाहते हैं. आपको बता दें कि, सूरज बडजात्या ने इससे पहले कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. इनमें 'मैने प्यार किया' (Maine Pyaar Kiya), 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hai Kon), 'हम साथ साथ हैं' (Hum Saath Saath Hai), और 'प्रेम रतन धन पायो' (Prem Ratan Dhan Paayo) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau