उर्मिला मातोंडकर को फिल्म रंगीला के लिए क्यों पहननी पड़ी गंजी

उर्मिला मातोंडकर को फिल्म रंगीला के लिए क्यों पहननी पड़ी गंजी

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
r

Urmila Matondkar( Photo Credit : News Nation)

सभी उलझनो से दूर ज़ी टीवी ने अपने नए रियलिटी शो, के जरिए लोगो को हंसाने की ठानी है . तभी वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा लेकर आता जिसे देख दर्शक अपना सारा दर्द भूल जाते है. ज़ी टीवी ने ज़ी कॉमेडी शो के जरिए अपने दर्शकों के गम को दूर करने का प्रयास किया है. इस शो में देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ खिलखिलाने  का मौका मिलेगा .और अपनी परेशानी इग्नोर करने की एक हसीन वजह, तो चलिए हम बात को इधर उधर ना घूमाते हुए आपको उस किस्से  के बारे में बताते है .बतादें कि इस वीकेंड के एपिसोड में बॉलीवुड स्टार उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) स्पेशल गेस्ट के तौर पर आ रही है ..एपिसोड को दिलचस्प  बनाने के लिए उन्होंने अपने कुछ किस्सों को साझा किया है ..उनके इस किस्सों को सुन सभी को खूब मजा भी आने वाला है..  एक्ट्रेस अपने मसालेदार किस्सों से सभी का खूब मनोरंजन करेंगी... वहीं दूसरी तरफ उर्मिला दिलकश अंदाज़ और किलर डांस मूव्स के साथ अपने फैंस को घायल भी करते हुए नजर आएंगी ..दर्शकों का मन मोहने आ रही है रंगीला गर्ल साथ ही दर्शकों का मन मोहने के लिए 10 कॉमेडियन्स ‘टीम हंसाएंगे’आएंगे और सबको हंसाएंगे...

Advertisment

यह भी जानें -द व्हाइट टाइगर के बाद अब मेरी तलाश में आ रही हैं स्क्रिप्ट्स : आदर्श गौरव

शो के दौरान सभी लाफिंग बुद्धा फराह खान की बातें और कॉमेडियन्स के एक्ट्स सभी को खूब गुदगुदाएंगे.. 1995 की हिट फिल्म रंगीला से जुड़ा हुआ एक किस्सा एक्ट्रेस ने सभी को सुनाकर हैरान कर दिया. इस फिल्म के स्पूफ एक्ट के बाद अदाकारा ने फिल्म से जुड़ा हुआ एक हंसाने वाला किस्सा सभी से शेयर किया .उन्होंने  लोगो को बताया कि कैसे रंगीला के पॉपुलर गाने ‘तन्हा तन्हा यहां पे जीना’के लिए उन्होंने  जैकी श्रॉफ की गंजी पहनी थी..और जब आपको इसकी वजह पता चलेगी तो आपके होश उड़ जाएंगे... अदाकारा ने कहा ‘कोई नहीं जानता, लेकिन मैंने फिल्म ‘रंगीला’के तन्हा-तन्हा गाने में जैकी श्रॉफ की गंजी पहनी थी लेकिन कुछ भी हो वो बहुत मजेदार था...क्योंकि इस सीक्वेंस को थोड़ा अलग और ताजगी से भरा हुआ दिखाना था..well अदाकारा ने बताया कि इस सीक्वेंस के लिए नेचुरल रहना था.. और कॉस्ट्यूम्स की बात आई तो जैकी श्रॉफ ने उन्हें अपनी गंजी पहनने को देदी.. जिसमें उन्हें थोड़ी घबराहट हो रही थी.. लेकिन फिर उन्होंने भगवान पर सब कुछ छोड़ दिया. और अंत में उन्हें सराहना मिली..साथ ही यह नुस्खा उनके लिए काम कर गया था..एक्ट्रेस की बात को सुनकर फराह खान ने कहा ,मुझे यह नहीं पता था कि लेकिन उर्मिला अपने उस सीक्वेंस में बहुत हॉट लगी रही थी ..और आज भी उनके उस गाने को पसंद किया जाता है ..वैसे दर्शको के लिए यह एपिसोड काफी दिलचस्प हाने वाला है..

Source : News Nation Bureau

Urmila Matondkar Viral News
      
Advertisment