Urfi Javed हुईं एक बार फिर से ट्रोल, ब्लू ब्रा पर पहना मच्छरदानी जैसा कपड़ा

उर्फी जावेद ने इस बार ब्लू ब्रा (blue bra) के ऊपर नेट का क्रॉप- टॉप (net crop- top) पहन रखा है. एक्ट्रेस इसे ऑफ व्हाइट ट्राउजर के साथ पेयर करते हुए नजर आ रही हैं.

उर्फी जावेद ने इस बार ब्लू ब्रा (blue bra) के ऊपर नेट का क्रॉप- टॉप (net crop- top) पहन रखा है. एक्ट्रेस इसे ऑफ व्हाइट ट्राउजर के साथ पेयर करते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Urfi Javed

Urfi Javed ( Photo Credit : Instagram )

एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' (Big Boss OTT) कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed)  इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उर्फी की फैन फॉलोइंग (fan following) आज किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. वह अपनी बोल्डनेस की वजह से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती रहती हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद को ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी जावेद ने इस बार ब्लू ब्रा (blue bra) के ऊपर नेट का क्रॉप- टॉप (net crop- top) पहन रखा है. एक्ट्रेस इसे ऑफ व्हाइट ट्राउजर के साथ पेयर करते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं के उर्फी ने रॉयल ब्लू कलर की स्ट्रैपलेस ब्रालेट पहनी हुई. इस ब्रालेट के साथ उर्फी ने नीचे क्रीम कलर की हाई वेस्ट पैंट पहनी हुई है. लेकिन इन सारी तस्वीरें में देखने और ध्यान देने वाली बात यह है कि उर्फी ने इसके ऊपर एक ऐसा नेट पहना हुआ जो किसी मच्छरदानी से कम नहीं लग रहा है. 

Advertisment

publive-image

एक यूजर्स ने उर्फी जावेद की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "अब आपने मच्छरदानी भी पहन ली." तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, "कितनी गर्मी है उर्फी". जबकि एक यूजर्स ने उनकी तारीफ में लिखा कि आपकी आंखें बहुत प्यारी हैं आप बिल्कुल डॉल की तरह लग रही हैं." उर्फी जावेद भले ही ट्रोल होती रहती हैं लेकिन ट्रोल के साथ साथ उन्हें तारीफ भी मिलती है. बिग बॉस ओटीटी (big boss OTT) की उर्फी जावेद (Urfi Javed) इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. उर्फी इन दिनों कोई न कोई नया कारनामा करती नजर आ रही हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

यह भी पढ़ें :Amitabh Bachchan का दर्द, खूबसूरत महिलाओं की क्यों होती है इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग

publive-image

आपको बता दें कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उर्फी जावेद स्टॉकिंग्स से क्रॉप- टॉप बनाना सीखा रहीं थी.  जिसे वह थोड़ा सा कैंची की मदद से काटकर नया लुक देती नज़र आ रही थी.  इस बार भी एक्ट्रेस अपने ब्लू- ब्रा लुक में काफी हॉट नज़र आ रही हैं.

 

urfi javed news-nation Urfi Javed Instagram news nation hindi urfi javed trolled urfi javed latest photoshoot Urfi Javed Latest Photo urfi javed net top urfi javed in blue net top
      
Advertisment