Advertisment

Urfi Javed: 'मैं खुद को मार लेती हूं, बिना वजह मेरे...',बीजेपी नेता चित्रा वाघ को उर्फी जावेद का जवाब

 उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अब बीजेपी नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई पुलिस शिकायत पर खुलकर बात की है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
 उर्फी जावेद और  चित्रा वाघ

 उर्फी जावेद और चित्रा वाघ ( Photo Credit : social media)

Advertisment

 उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अब बीजेपी नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई पुलिस शिकायत पर खुलकर बात की है. महाराष्ट्र में बीजेपी के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने हाल ही में एक्ट्रेस पर "मुंबई की सड़कों पर सार्वजनिक रूप से अंग प्रदर्शन करने का आरोप लगाया और उर्फी को गिरफ्तार करने की मांग की थी. उर्फी ने हाल ही में दो इंस्टाग्राम स्टोरीज साझा कीं, जहां उन्होंने चित्रा वाघ द्वारा दर्ज की गई पुलिस शिकायत पर खुलकर बात की है.

एक पैप अकाउंट से उर्फी ने एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए चित्रा वाघ की ओर इशारा करते हुए लिखा, "ये वही महिला हैं जो संजय राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए चिल्ला रही थीं जब वो एनसीपी में थीं, तब उनके पति को रिश्वत लेते पकड़ा गया था, अपने पति को बचाने के लिए वो बीजेपी में शामिल हो गए और उसके बाद संजय या चित्रा काफी अच्छे दोस्त बन गए. मैं भी बस बीजेपी ज्वाइन करने वाली हूं. फिर हम सबसे अच्छे दोस्त होंगे.'

publive-image

यह भी पढ़ें- Disha Patani के लिए ये फील करते हैं Aleksandar, एक छत के नीचे...

 उर्फी ने शेयर की दो स्टोरी

एक्ट्रेस ने एक दूसरी कहानी भी शेयर की जहां उन्होंने आत्महत्या करने की बात कही. उन्होंने लिखा, "मुझे पता है कि यह राजनेताओं के खिलाफ कंटेट अपलोड करना काफी खतरनाक है, लेकिन फिर भी ये लोग मुझे आत्मघाती बना रहे हैं, इसलिए या तो मैं खुद को मारती हूं या अपने मन की बात कहती हूं और उनके द्वारा मर जाती हूं:) लेकिन फिर से हाय, मैंने इसे शुरू नहीं किया, मैंने कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया वे बिना किसी कारण के मेरे पास आ रहे हैं.

publive-image

चित्रा वाघ ने लगाया उर्फी पर आरोप

दरअसल इससे पहले वाघ (Chitra Wagh) ने ट्वीट किया था, "मुंबई में क्या हो रहा है? क्या मुंबई पुलिस के पास इस महिला को रोकने के लिए कोई आईपीसी/सीआरपीसी की धारा है, जो मुंबई की सड़कों पर खुलेआम अंग  प्रदर्शन कर रहीहै? उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करें." उन्होंने आगे कहा, "एक तरफ मासूम लड़कियां/महिलाएं गलत हवस का शिकार हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ यह महिला केवल और अधिक अभद्रता फैला रही है." उन्होंने आगे ये भी कहा था कि अगर अंग प्रदर्शन करना है तो अपने घर में करे इस तरह समाज को विकृत करने का प्रयास न करें. इस बयान पर आज उर्फी ने चित्रा वाघ को जवाब दिया है. वहीं उर्फी (Urfi Javed)  के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उर्फी बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने के बाद फेम में आ गईं, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. वह फिलहाल स्प्लिट्सविला 14 का हिस्सा हैं.

 

 

 

BJP Leader urfi javed chitra wagh Latest Hindi news Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment