Advertisment

Urfi Javed का स्टाइल देख फैन्स बोले - कुत्ता पीछे पड़ा तो भागोगी कैसे?

होली पर हमने सिल्वर स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक कॉस्ट्यूम देखे हैं. इस त्योहार पर सफेद रंग के कपड़े पहनने का ट्रेंड भी तो फिल्मों से ही आया.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
urfi javed  3

उर्फी जावेद का यह वीडियो वायरल हो रहा है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

होली पर हमने सिल्वर स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक कॉस्ट्यूम देखे हैं. इस त्योहार पर सफेद रंग के कपड़े पहनने का ट्रेंड भी तो फिल्मों से ही आया. तभी तो आज मार्केट में होली के कपड़े भी आने लगे हैं. नहीं तो कुछ साल पहले तक लोग इस त्योहार पर पुराने कपड़ों की खोज में निकलते हैं. आज तो बकायदा होली कलेक्शन निकाले जाते हैं. अब फैशन और कपड़ों की बात हो तो उर्फी कैसे पीछे रह सकती है. इस मौके के भुनाते हुए उर्फी ने अपना एक और डिजाइन अपने फैन्स के सामने पेश किया है.

हमेशा की तरह अतरंगी स्टाइल वाली उर्फी इस बार भी अपनी इमेज के मुकाबिक ही डिजाइन लेकर आई हैं. इसे ड्रेस तो क्या ही कहें लेकिन एक अलग तरह की बिकिनी जरूर कह सकते हैं. जिसमें अलग-अलग हिस्सों को साथ में एक लुक के हिसाब से असेंबल किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि गुलाल उड़ रहा है उर्फी उसके बीच खड़ी मुस्कुरा रही हैं. इस ड्रेस में बाकी सब तो ठीक है लेकिन उनके पैरों को जिस तरह बांधा गया है उसे समझना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि चलने में परेशानी हो सकती है. खैर ये उर्फी हैं और वो कुछ भी कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: तगड़ा 'आशिक' निकला सुकेश, होली पर जैकलीन को जेल से भेजा लव लेटर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

कुत्ता पीछे पड़ा तो भागोगी कैसे?

इस वीडियो पर उर्फी ने लिखा, हैप्पी होली गाइज. अब कुछ लोगों को तो वीडियो पसंद आई लेकिन कुछ ऐसे थे जो इससे नाखुश थे. आदित्य नाम के एक इंस्टा यूजर ने लिखा, उर्फी हमारी होली का अपमान कर रही है. इस तरह के कपड़े हमारी संस्कृति नहीं. जाकिर ने लिखा, दीदी आपका कुछ नहीं हो सकता. हिना को उर्फी की ड्रेस में वही अड़चन दिखी जिसके बारे में हमने भी लिखा है. उन्होंने लिखा, कपड़े तो छोड़ो...कुत्ता पीछे पड़ गया तो भागेगी कैसे ? मीता ने लिखा, अरे बहन सूट पहनकर अच्छी दिखती. ये क्या हाल बना लिया.

urfi javed serial Holi 2023 urfi javed new dress
Advertisment
Advertisment
Advertisment