Urfi Javed ने दिया करारा जवाब, किया ट्रोलर्स का मुंह बंद!

बीते दिनों उर्फी जावेद के कई ड्रेसिंग सेंस ने फैंस को हैरान कर दिया है. उर्फी को उनके कपड़ों (urfi bold look) को लेकर लगातार कई दिनों से ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
article image1

Urfi's Reaction( Photo Credit : Urfi/Instagram)

'बिग बॉस ओटीटी' कंटेस्टेंट(big boss OTT contestant)  उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. लाइम लाइट में कैसे रहना है यह उर्फी जावेद बखूबी जानती है. इसी वजह से वह हमेशा ऐसा लुक अपनाती हैं, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाता है. हालांकि कई बार उनके अजीबो-गरीब फैशन को फैंस समझ नहीं पाते हैं. बीते दिनों उर्फी जावेद के कई ड्रेसिंग सेंस ने फैंस को हैरान कर दिया है. उर्फी को उनके कपड़ों (urfi bold look) को लेकर लगातार कई दिनों से ट्रोल किया जा रहा है. वहीं फैंस उन पर काफी भद्दे कमेंट्स भी करते नजर आते रहे हैं. इन्ही सब चीजों को देखते हुए उर्फी ने अपने खास अंदाज में ट्रोलर्स को करारा जवाब(urfi reaction on trollers) देने की पूरी कोशिश की है. 

Advertisment

ऐसा क्या किया उर्फी ने? 

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (urfi javed instagram account) पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी कहती हैं, "ये रहा मेरा जवाब उन लोगों के लिए जो मुझे और मेरे कपड़ों को लेकर ट्रोल करते हैं." इसके बाद जैसे ही उर्फी पीछे मुड़ती हैं, उनके जैकेट पर लिखा होता है, 'माइंड योर बिजनेस'.

यह भी पढ़ें :Brahma Mishra की हुई मौत, Mirzapur में 'Lalit' बनकर जीता था दर्शकों का दिल!

वहीं जैकेट पर उर्फी की तस्वीर बनी हुई है. इस दौरान उर्फी का अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है. उर्फी गुस्से में नहीं हैं लेकिन इन दिनों काफी टेंशन में नजर आ रही हैं. वीडियो को अब तक हजारों फैंस देख चुके हैं.अब देखना यह है कि उर्फी के फैंस और ट्रोलर्स इसपर क्या प्रतिकिया दे रहे हैं. 

 

urfi reaction urfi javed hot look urfi javed instagram new post urfi javed urfi javed bold look urfi javed new post urfi javed reaction on trolls news nation hindi
      
Advertisment