Twinkle Khanna सीख रही हैं ये खास हनर, बोलीं- उम्र बस एक नंबर है...

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गिटार बजाती नजर आ रही हैं. ट्विंकल को गाने का भी शौक है मगर वो बाथरूम सिंगर हैं ऐसा उन्होंने अपने एक पोस्ट में बताया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Twinkle1

Twinkle Khanna सीख रही हैं ये खास हनर( Photo Credit : फोटो- @twinklerkhanna Instagram)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने निजी जीवन की झलकियां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में ट्विंकल ने बताया कि वो एक नया हुनर सीख रही हैं. पोस्ट के साथ ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गिटार बजाती नजर आ रही हैं. ट्विंकल को गाने का भी शौक है मगर वो बाथरूम सिंगर हैं ऐसा उन्होंने अपने एक पोस्ट में बताया था. वहीं अब ट्विंकल गिटार सीख रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने रचाई शादी! नई दुल्हन लुक में शेयर किया Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'उम्र बस एक नंबर है जिसे आप बिन में फेंक सकते हैं. एक नया स्किल सीखने के लिए कभी देर नहीं होती. गाने का एबीसीडी न आने के बावजूद अपने नन्हे मुन्नों के साथ बॉन्ड बनना चाहती हूं. मैंने निर्णय लिया है कि अब मैं गिटार बजाना सीखूंगी.' ट्विंकल वीडियो में शाहरुख खान के फेमस गाने 'जादू तेरी नजर' पर गिटार बजा रही हैं. वीडियो देखकर साफ-साफ पता चल रहा है कि ट्विंकल ने हाल ही में गिटार सीखा है वो एक बिगनर की तरह गिटार बजा रही हैं. ट्विंकल आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने अलग लुक और पोस्ट के कारण खबरों में बनी रहती हैं. 

Twinkle Khanna Bollywood News in Hindi Twinkle Khanna news Twinkle Khanna Photo Twinkle Khanna Twitter Twinkle khanna Video Bollywood News bollywood news latest
      
Advertisment