/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/18/nishi-37.jpg)
Nishi Singh ( Photo Credit : Social Media)
टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस निशी सिंह (Nishi Singh) का रविवार यानि आज के दिन निधन हो गया. इस खबर से उनके करीबी परेशान हो गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 सितंबर को बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और आज दोपहर 3 बजे एक्ट्रेस का निधन हो गया. सितंबर 2020 में उन्हें लकवा का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से वो स्वास्थ्य समस्याओं का लगातार सामना कर रही थी. इन दो वर्षों में, उन्हें तीन स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था. निशी सिंह (Nishi Singh) ने क़ुबूल है, इश्कबाज़, हिटलर दीदी और तेनाली रामा जैसे कई बड़े शो में अपने एक्टिंग का दम दिखाया था.
यह भी जानिए - जब नाक की सर्जरी गलत होने पर प्रियंका चोपड़ा को प्लास्टिक चोपड़ा कहकर बुलाने लगे थे लोग
एक्ट्रेस के पति संजय सिंह भदली ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए बताया कि '3 फरवरी को उन्हें दूसरा स्ट्रोक लगने के बाद, उनमें ठीक होने के लक्षण दिखने लगे थे. हालांकि, मई 2022 में उन्हें एक और दौरा पड़ा और उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. निशी को पिछले साल भी दौरा पड़ा था'. संजय ने आगे कहा कि 'उन्होंने निशी को अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई. पिछले कुछ हफ्तों में, गले में गंभीर संक्रमण के कारण उनका खाना मुश्किल हो गया था. उन्होंने ठोस खाना बंद कर दिया और हम केवल उसे लिकवेड खिला सकते थे.'
संजय ने आगे कहा, 'सबसे बड़ी बात यह है कि हमने उनका 50वां जन्मदिन 16 सितंबर को मनाया. हालांकि वो बात नहीं कर सकती थी, लेकिन वो बहुत खुश लग रही थी. मैंने उनसे उनके पसंदीदा बेसन के लड्डू खाने का अनुरोध किया और उन्होंने किया. उन्होंने जीवित रहने के लिए बहुत संघर्ष किया. दोपहर करीब 3 बजे उनका निधन हो गया. सबसे बड़ी तकलीफ तो यही है की 32 साल तक साथ रही. भले ही वह अस्वस्थ थीं, फिर भी वह मेरे साथ थीं.'