Video : ITA Awards अटेंड करने कपड़ा लपेटकर पहुंचीं Nia Sharma, लोगों ने कर डाले ऐसे कमेंट्स

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स दिखाती नजर आती हैं.

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स दिखाती नजर आती हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
nia sharma  1

Nia Sharma bold look at ITA Awards 2022( Photo Credit : Social Media)

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स दिखाती नजर आती हैं. जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरों या वीडियो में दिख ही जाती है. लेकिन हाल ही में जब एक्ट्रेस इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स अटेंड करने पहुंची, तो इस दौरान उनका लुक देखने लायक था. जिसे देखकर किसी ने उन्हें इतने बोल्ड कपड़े न पहनने की सलाह दी, तो किसी ने उन्हें उर्फी से कंपेयर कर डाला. इस तरह के कई भद्दे कमेंट्स देखने को मिले. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने कार से निकलकर सड़क पर सबके सामने किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस लाइट स्काई ब्लू कलर की सिल्क साटन ड्रेस स्टाइल किए दिखी, जो बैकलेस होने के साथ-साथ आगे से भी काफी ज्यादा रिवीलिंग है. उनकी ये ड्रेस हाई-थाई स्लिट भी है. एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट के साथ मैचिंग हाई हील्स और खुले बाल स्टाइल किए हुए हैं. निया का लुक दिखने में बेहद हॉट लग रहा है. जिसकी फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे और नेटिजन्स ट्रोल करते. 

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'उर्फी साड़ी में आ गई और इनको उर्फी की कमी पूरी करनी है.' दूसरे ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है, केवल कपड़ा लपेटकर आ गई हो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कुछ भी पहन लो और उसे फैशन का नाम दे दो, बस यही चल रहा है.' सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे कई नेगेटिव कमेंट्स किए हैं. 

यह भी पढ़ें- Nia Sharma को है शरीर से जुड़ी ये दिक्कतें, फूट-फूटकर रोने को कर देती है मजबूर!

खैर, बात करें ITA Awards की तो इसमें कई सितारों ने शिरकत की. जिसमें रवीना टंडन, वरुण धवन, अनन्या पांडे, हुमा कुरैशी, जीतेंद्र, राकेश रोशन, नीना गुप्ता, महिमा चौधरी, भाग्यश्री, आनंद एल राय, जावेद जाफरी, निक्की तंबोली वरुण शर्मा, श्रद्धा आर्या, दिशा परमार समेत कई अन्य कलाकार मौजूद रहे. कई स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • ITA Awards में पहुंचीं निया शर्मा
  • बैकलेस ड्रेस में दिखाया बेहद बोल्ड अंदाज
  • सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कर डाले भद्दे कमेंट्स
ITA Awards nia sharma hot urfi javed Nia Sharma Bold Look Nia Sharma
Advertisment