Shaleen Malhotra : टीवी एक्टर शालीन मल्होत्रा की फिटनेस ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

टीवी एक्टर शालीन मल्होत्रा (Shaleen Malhotra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने ​​अपनी पोस्ट में अपने फिटनेस मंत्र का खुलासा करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में वो अपने वॉशबोर्ड एब्स को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3690 459 690

Shaleen Malhotra( Photo Credit : Social Media)

टीवी एक्टर शालीन मल्होत्रा (Shaleen Malhotra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने ​​अपनी पोस्ट में अपने फिटनेस मंत्र का खुलासा करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में वो अपने वॉशबोर्ड एब्स को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'जब मैंने एक दशक पहले फिटनेस की यात्रा शुरू की थी और अपने एक्सरसाइज और लाइफ और डाइट के प्रति हमेशा ईमानदार था लेकिन लगता है कि इस साल जीवन में एक नए चरण में प्रवेश करते समय मुझे इसका महत्व सिखाया गया आपके जीवन में डी का होना. यही सब कुछ बदल गया क्योंकि आराम वही था, जो हमेशा से रहा है, जो सबसे ज्यादा मायने रखता है: #डाइट #डेडिकेशन #डिसिप्लिन..'

Advertisment

यह भी जानिए - Black Panther: हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' नें करी इतनी कमाई

आपको बता दें कि शालीन की पोस्ट पर कई सारे स्टार ने कमेंट किया और उनकी तारीफ की. सिंपल कौल ने लिखा, 'और विटामिन डी.' वहीं अभिनेता करणवीर मेहरा ने लिखा, 'वेस्टसाइड आए आए. किलर.' हाल ही में शालीन अपने खास दोस्त सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के जाने से काफी ज्यादा दुखी थे. उन्होंने कहा था कि, 'वो एक महान व्यक्ति थे, हम बहुत सी चीजों से जुड़े थे. वह मेरे लिए सिर्फ एक कोस्टार नहीं थे बल्कि हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaleen Malhotra (@shaalien_malhotra)

लेकिन यह काफी चौंकाने वाला था. वह एक हंसमुख व्यक्ति था और जब भी वह आसपास होता तो सेट में जान डाल देता था. मैंने हमेशा उसकी प्रशंसा की है, हम शो के बाद भी अक्सर संपर्क में रहते थे.' बता दें कि बातचीत में एक्टर ने ये भी साझा किया था कि, 'उन्होंने हाल ही में मेरे वीडियो पर टिप्पणी भी की थी, सिद्धांत और मैं फिटनेस पर अक्सर  बात करते थे. उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया. हम संपर्क में थे.'

Source : News Nation Bureau

fitness secret Shaleen Malhotra tv new ziddi dil maane na flaunting abs
      
Advertisment