Advertisment

खुद को पूरा मानते हैं Tusshar Kapoor, उन्हें नहीं है किसी पार्टनर की जरूरत

तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) आए दिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर एक्टर से उनकी शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं. जिस पर अब प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर ने चौंकाने वाली बात कह दी है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
tusshar kapoor

तुषार कपूर का बड़ा बयान आया सामने( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

जितेंद्र (Jeetendra) के दोनों बच्चे तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने करियर कुछ नाम कमा लिया है. लेकिन फिर भी वे अपने पिता जितने फेमस नहीं हो पाए और वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए. लेकिन फिर भी वे आए दिन किसी-न-किसी वजह से चर्चा का विषय जरूर बने रहते हैं. खासतौर से दोनों की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है. जिसमें अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर क्यों तुषार और एकता ने शादी नहीं की. जिस पर अब तुषार कपूर (Tusshar Kapoor on his wedding plan) ने प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने बड़ी बात कह दी है. जिसे सुनकर लोग हैरान हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

गौरतलब है कि तुषार कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन वे साल 2016 में ही सरोगेसी के जरिए एक बच्चे के पिता बन गए थे. वहीं, फिलहाल शादी को लेकर उनका कोई प्लान नहीं है. इस बीच शादी को लेकर लोगों के सवाल पर तुषार कपूर का जवाब सामने आया है. जो उन्होंने पिंकविला के साथ बातचीत में दिया है. अपने जवाब में तुषार कपूर ने कहा कि वो इस बात में विश्वास रखते हैं कि जिंदगी में सही लाइफ पार्टनर मिलना चाहिए. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो शादी करने वाले हैं. लोगों को लगता होगा कि वो अपने आपको अधूरा समझते होंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. वो बिना शादी किए भी खुद को कंप्लीट समझते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा, अब देखना होगा कि उन्हें उनकी किस्मत कहां लेकर जाती है. तुषार (Tusshar Kapoor latest statement) का ये बयान लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दोबारा पूरी होगी Alia Bhatt की ये विश, तस्वीर ने खोली सच्चाई!

खैर, अगर बात करें तुषार के वर्कफ्रंट (Tusshar Kapoor upcoming movies) की तो फिलहाल वो काफी समय से फिल्मों से दूर चल रहे हैं. लेकिन अब काफी समय बाद एक्टर फिल्म 'मारिच' (Maarrich) में दिख सकते हैं. ध्रुव लाथर (Dhruv Lather) के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में तुषार के साथ नसिरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) लीड रोल में होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म आने वाले दिसंबर के महीने में रिलीज हो सकती है. दर्शकों को एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Tusshar Kapoor Tusshar Kapoor book Tusshar Kapoor single parent Tusshar Kapoor Son Tusshar Kapoor bachelor dad bachelor dad
Advertisment
Advertisment
Advertisment