शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का विनर मिल चुका है, तुषार कालिया शो के विनर (Khatron Ke Khiladi 12 winner) बनकर उभरे हैं. उन्होंने फिनाले स्टंट में फैसल शेख और मोहित मलिक को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. तुषार को 20 लाख रुपये, ट्रॉफी के साथ एक शानदार घर और कार मिली है. लास्ट स्टंट में, कंटेस्टेंट्स को एक जीप से फायर ब्रिगेड तक और फिर एक ट्रक पर कंटेनर की ओर ज़िप करना था. तुषार का स्टंट लोगों के साथ शो के होस्ट को भी पसंद आया था. हालांकि बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन तुषार (Khatron Ke Khiladi 12 winner) ने थोड़ा बेहतर करके शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
यह भी जानिए - Raju Srivastava की प्रार्थना सभा में पहुंचे ये सितारे, भावुक हुईं पत्नी शिखा
आपको बता दें कि शो (Khatron Ke Khiladi 12) में रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े भी नजर आए थे. शो का समापन दो पार्ट में हुआ. पहला पार्ट शनिवार को प्रसारित हुआ और दूसरा रविवार को प्रसारित हुआ. शो (Khatron Ke Khiladi 12) के 3 फाइनलिस्ट फैसल शेख, मोहित मलिक और तुषार कालिया थे. फिनाले में शो (Khatron Ke Khiladi 12) के कंटेस्टेंट्स और फिल्म सर्कस की स्टार कास्ट के साथ ढेर सारी मजेदार एक्टिविटीज शामिल थीं.
बता दें कि मोहित मलिक, शिवांगी जोशी, कनिका मान, रुबीना दिलाइक, राजीव अदतिया, प्रतीक सहजपाल और तुषार कालिया ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भाग लिया था. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) के होस्ट रोहित ने फिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स और फिल्म सर्कस स्टार कास्ट के साथ खूब मस्ती की थी.